newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

IPL 2022: टाटा ग्रुप ने चीनी कंपनी VIVO को किया बेदखल, बना आईपीएल का टाइटल स्पान्सर

IPL 2022: इससे पहले VIVO ने साल 2018 में आईपीएल टाइटल स्पॉन्सरशिप के राइट्स खरीदे थे। इसके लिए कंपनी को बीसीसीआई को 400 करोड़ रूपए देने थे। हालांकि, यह अनुबंध साल 2022 तक ही सीमित था, लेकिन  बीते दिनों भारत और चीन की सीमा विवाद को ध्यान में रखते हुए VIVO को एक साल का पूरा ब्रेक भी लेना पड़ गया था।

नई दिल्ली।  खेल में जगत में जब कोई बड़ा बदलाव किया जाता है, तो लोगों के जेहन में उसे जानने की आतुरता अपने चरम पर पहुंच जाती है। एक ऐसी ही जानकारी आईपीएल को लेकर सामने आ रही है, जिसके बारे में जानने की आतुरता सभी लोगों के जेहन में है। दरअसल, आईपीएल का टाइटल स्पॉन्सर अभी चीनी कंपनी वीओ है। लेकिन यह साल उसके लिए आखिरी साल साबित होने जा रहा है, क्योंकि अगली साल 2023 से अब ये टूर्नामेंट  ‘TATA IPL’ के नाम से जाना जाएगा। आईपीएल चेयरमैन बृजेश पटेल ने समाचार एजेंसी पीटीआई को जानकारी दी है कि अगले साल से टाटा ही आईपीएल का टाइटल स्पॉन्सर होगा, जो चीनी कंपनी वीवो की जगह लेगा। मंगलवार को हुई आईपीएल गर्वनिंग की बैठक में यह फैसला लिया गया था।

आपको बताते चले कि इससे पहले VIVO ने साल 2018 में आईपीएल टाइटल स्पॉन्सरशिप के राइट्स खरीदे थे। इसके लिए कंपनी को बीसीसीआई को 400 करोड़ रूपए देने थे। हालांकि, यह अनुबंध साल 2022 तक ही सीमित था, लेकिन  बीते दिनों भारत और चीन की सीमा विवाद को ध्यान में रखते हुए VIVO को एक साल का पूरा ब्रेक भी लेना पड़ गया था।

गौरतलब है कि इससे पहले शाओमी, वीवो और ओप्पो पर मोदी सरकार ने जांच बिठा रखी है। वीवो पिछले सीजन में भी अलग होने वाली थी। भारत और चीन के तनाव के दौरान लोगों ने बीसीसीआई से वीवो को स्पॉन्सरशिप से हटाने की मांग की थी।