newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

T20 World Cup 2022: ऑस्ट्रेलिया में टीम इंडिया से भेदभाव! ठंडा भोजन दिया और 42 किलोमीटर दूर रखा प्रैक्टिस वेन्यू

सिडनी में मंगलवार को हुए ऑप्शनल ट्रेनिंग सेशन में कैप्टन रोहित शर्मा, विराट कोहली, दिनेश कार्तिक, केएल राहुल, मोहम्मद सिराज, ऋषभ पंत, शार्दूल ठाकुर, अश्विन और दीपक हुड्डा ने हिस्सा लिया। नीदरलैंड के खिलाफ मैच में मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल और भुवनेश्वर कुमार को आराम देने का फैसला किया है।

सिडनी। ऑस्ट्रेलिया में टी20 वर्ल्ड कप 2022 खेलने गई टीम इंडिया से भेदभाव जैसा व्यवहार किया गया है। मीडिया की खबरों के मुताबिक मंगलवार को टीम इंडिया को ठंडा भोजन दिया गया। इसके अलावा उनको प्रैक्टिस के लिए करीब 42 किलोमीटर दूर के ओलंपिक पार्क जाने के लिए कहा गया। भारतीय खिलाड़ियों ने न तो भोजन किया और न ही इतनी दूर जाकर प्रैक्टिस करने की ही बात मानी। सूत्रों के मुताबिक बीते दोपहर सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर ऑप्शनल ट्रेनिंग सेशन के बाद टीम इंडिया को लंच में फल, फलाफल और मेक योर सैंडविच दिया गया। ये सभी भोजन काफी ठंडे थे।

ठंडे भोजन की शिकायत सिडनी क्रिकेट ग्राउंड के संबंधित अफसर से की गई है। एक सूत्र ने बताया कि भोजन मानक के मुताबिक नहीं था। अभ्यास के बाद खिलाड़ी सैंडविच नहीं खा सकते थे। खिलाड़ियों में से कुछ ने फलाफल खाया, लेकिन बाकी ने होटल में भोजन किया। बता दें कि गुरुवार को टीम इंडिया का मैच सिडनी में ही नीदरलैंड के खिलाफ है। टीम इंडिया मैनेजमेंट के मुताबिक आईसीसी ने प्रैक्टिस के लिए टीम को ब्लैकटाउन भेजने को कहा। ये जगह काफी दूर है और आने-जाने में वक्त लगने के साथ ही खिलाड़ियों को थकान भी होने के आसार थे।

team india practice

ऐसे में तय किया गया कि टीम इंडिया प्रैक्टिस के लिए ब्लैकटाउन नहीं जाएगी। साल 2021 के ऑस्ट्रेलिया दौरे के वक्त ब्लैकटाउन में टीम ने प्रैक्टिस की थी। सिडनी में मंगलवार को हुए ऑप्शनल ट्रेनिंग सेशन में कैप्टन रोहित शर्मा, विराट कोहली, दिनेश कार्तिक, केएल राहुल, मोहम्मद सिराज, ऋषभ पंत, शार्दूल ठाकुर, अश्विन और दीपक हुड्डा ने हिस्सा लिया। नीदरलैंड के खिलाफ मैच में मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल और भुवनेश्वर कुमार को आराम देने का फैसला किया है।