newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Ind vs Pak Asia Cup 2022: क्रिकेट जगत का सबसे बड़ा मुकाबला आज, इस दिग्गज क्रिकेटर ने बताया पाक पर भारत का पलड़ा क्यों है भारी

Ind vs Pak: भारत- पाकिस्तान का मैच हमेशा से क्रिकेट जगत और क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक बड़ा मैच रहा है। इन दोनों मुल्कों के आपसी ताने-बाने का सीधा असर क्रिकेट के मैदान पर देखने को मिलता है और दर्शकों के लिए एक बेहद रोमांचक होता है।

नई दिल्ली। एशिया कप कल यानि की 27 अगस्त शुरू हो चुका है। एशिया कप में आज भारत की पहली भिड़ंत पाकिस्तान से होगी। भारत- पाकिस्तान का मैच हमेशा से क्रिकेट जगत और क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक बड़ा मैच रहा है। इन दोनों मुल्कों के आपसी ताने-बाने का सीधा असर क्रिकेट के मैदान पर देखने को मिलता है और दर्शकों के लिए एक बेहद रोमांचक होता है। आज एक बार फिर दर्शकों को यही रोमांच मैदान पर देखने को मिलेगा क्योंकि आज एक बार फिर ये दोनों देश क्रिकेट के मैदान पर आमने-सामने होंगे। एशिया कप में आज भारत-पाकिस्तान के मुक़ाबले को लेकर पूर्व भारतीय क्रिकेटर अमित मिश्रा ने दोनों टीमों को बधाई दी है और अमित ने आज के मैच में भारत का पलरा भारी बताया है। अमित ने कहा कि अब भारतीय टीम पहले से ज़्यादा सशक्त है। हमने ज़्यादा मैचेज़ खेले हैं। हमें इस फ़ोर्मेट में खेलने का अनुभव भी उनसे ज़्यादा है।

अमित मिश्रा ने बताया क्यों भारी है भारत का पलड़ा

अमित मिश्रा ने कहा कि हम जब पाकिस्तान से मैच हारे थे वो इसलिए क्योंकि गैप ज़्यादा हो गया था। हमें उनके खिलाड़ियों के बारे में ज़्यादा पता नहीं था। इसमें कोई शक नहीं है कि पाकिस्तान के पास भी एक से एक धुरंधर खिलाड़ी है लेकिन आज के मैच में भारत के लिए जो चीज़ प्लस पॉइंट है वो है कि पाकिस्तान के दिग्गज़ बॉलर शाहिन अफ़रीदी आज के मैच में चोटिल है। दूसरी सबसे बड़ी बात ये कि इस मैदान पर भारत ने ज़्यादा मैच खेले हैं तो हमारे खिलाड़ियों की तैयारी उस हिसाब से होगी। इन तमाम कारणों को देखते हुए क्रिकेटर अमित मिश्रा ने दुबई में होने वाले आज के भारत-पाकिस्तान मैच में भारत का पलरा भारी बताया है।

आपको बता दें कि भारत-पाकिस्तान के बीच ये महामुकाबला आज यानि कि 28 अगस्त को शाम 7:30 बजे से दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। आप इस मैच को स्टार स्पोर्ट्स, डीडी स्पोर्ट्स या हॉटस्टार पर देख सकते हैं।