newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Tokyo 2020: टोक्यो ओलंपिक आज से शुरू, 205 देशों के 11 हजार एथलीट होंगे शामिल

Tokyo 2020: टोक्यो ओलंपिक गेम्स (Tokyo Olympics) 2020 का आगाज शुक्रवार को हो रहा है। टोक्यो ओलंपिक गेम्स की ओपनिंग सेरेमनी आज शाम में होगी। हालांकि कोरोना महामारी के चले इस सेरेमनी को बेहद ही सिंपल रखा गया है।

नई दिल्ली। टोक्यो ओलंपिक गेम्स (Tokyo Olympics) 2020 का आगाज शुक्रवार को हो रहा है। टोक्यो ओलंपिक गेम्स की ओपनिंग सेरेमनी (Tokyo Olympics Opening Ceremony) आज शाम में होगी। हालांकि कोरोना महामारी के चले इस सेरेमनी को बेहद ही सिंपल रखा गया है। भारत की ओर से ओलंपिक ओपनिंग सेरेमनी में सिर्फ 18 ही खिलाड़ी रहेंगे।

टोक्यो ओलंपिक गेम्स की ओपनिंग सेरेमनी आज शाम 4.30 बजे होगी। जिसमें जापान के सम्राट नारुहितो भी शामिल होंगे। इसके अलावा कार्यक्रम में 6 अधिकारी भी होंगे। मनिका बत्रा और शरथ कमल ओलंपिक ओपनिंग सेरेमनी का हिस्सा नहीं होंगे क्योंकि 24 जुलाई को उनके मुकाबले हैं। ऐसे में कोई रिस्क नहीं लिया जाएगा।

tokyo olympics

आपको बता दें कि टोक्यो ओलंपिक गेम्स 2020 में होने थे, लेकिन कोरोना महामारी की वजह से इन्हें पूरे एक साल स्थगित करना पड़ा।

टोक्यो ओलंपिक गेम्स में भारत (India in Tokyo Olympics) इस बार नई उम्मीदों के साथ हिस्सा ले रहा है। 119 में से 10 भारतीय खिलाड़ी ऐसे हैं जो अपने खेल में दुनिया की रैकिंग में टॉप 3 में आते हैं। भारत जिन खेलों में हिस्सा लेने वाला है उसमें शूटिंग, निशानेबाजी, वेटलिफ्टिंग, बॉक्सिंग, रेसलिंग, जेवलीन थ्रो शामिल हैं।

टोक्यो ओलंपिक में हिस्सा लेने के लिए 205 देशों से 11 हजार एथलीट जापान पहुंचे हैं। 17 दिनों तक यहां 33 अलग-अलग खेलों के 339 इवेंट्स होंगे।इस बार ओलंपिक में मैडिसन साइकलिंग, बेसबॉल और सॉफ्टबॉल की वापसी हुई है। वहीं 3X3 बॉस्केटबॉल और फ्रीस्टाइल BMX को इसमें शामिल किया गया है। रियो ओलंपिक 2016 की तरह अमेरिका, ब्रिटेन, चीन, रूस, जापान और जर्मनी मेडल टैली में टॉप पर रहने के लिए कड़ी टक्कर करती दिखेंगे।