newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

When Will T20 World Cup Winner Indian Cricket Team Reach: टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय क्रिकेट टीम के देश लौटने में अभी लगेगा वक्त, जानिए ताजा अपडेट

When Will T20 World Cup Winner Indian Cricket Team Reach: बारबाडोस एयरपोर्ट को बेरिल चक्रवात की वजह से बंद कर दिया गया था। इसकी वजह से कोई फ्लाइट न तो टेकऑफ कर रही थी और न ही लैंडिंग कर पाने में सक्षम थी। अब भारतीय क्रिकेट टीम के देश लौटने के बारे में ताजा अपडेट आया है।

बारबाडोस। बेरिल नाम के खतरनाक चक्रवात की वजह से टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय क्रिकेट टीम बारबाडोस में फंस गई थी। खबर ये थी कि चक्रवात बेरिल के आगे बढ़ने के बाद एक चार्टर्ड विमान से भारतीय क्रिकेट टीम को देश लाया जाएगा। बताया जा रहा था कि बुधवार को भारतीय क्रिकेट टीम बारबाडोस से भारत लौट आएगी, लेकिन अब इसमें और एक दिन की देरी होने की जानकारी मिल रही है।

भारतीय टीम के देश लौटने में देरी की वजह ये बताई जा रही है कि जिस चार्टर्ड फ्लाइट के जरिए उनको बारबाडोस से निकलना है, वो वहां पहुंची नहीं थी। बारबाडोस एयरपोर्ट को बेरिल चक्रवात की वजह से बंद कर दिया गया था। इसकी वजह से कोई फ्लाइट न तो टेकऑफ कर रही थी और न ही लैंडिंग कर पाने में सक्षम थी। अब जानकारी के मुताबिक चार्टर्ड फ्लाइट के बारबाडोस पहुंचने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के सदस्यों को लेकर उड़ान भरेगी और फिर टी20 वर्ल्ड कप विजेता देश पहुंचेंगे। भारतीय क्रिकेट टीम पिछले 3 दिन से बारबाडोस के अपने होटल में ही है। बारबाडोस से उड़ान भरने के 16 घंटे बाद भारतीय टीम को लेकर चार्टर्ड फ्लाइट के भारत पहुंचने की संभावना है।

बीसीसीआई ने इसके साथ ही बारबाडोस में फंसे भारत के पत्रकारों को भी इसी चार्टर्ड फ्लाइट से लाने का फैसला किया है। भारतीय टीम के देश पहुंचने पर उसके सदस्यों को पीएम नरेंद्र मोदी के हाथ सम्मानित कराया जाना है, लेकिन खिलाड़ियों के बारबाडोस में फंसने के कारण इस कार्यक्रम का अभी कोई शेड्यूल नहीं आया है। भारतीय क्रिकेट टीम ने टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में साउथ अफ्रीका को शिकस्त दी थी। इसकी वजह से देश में रोहित शर्मा और उनकी टीम के सदस्यों की जमकर तारीफ हो रही है और फैंस खुशी से झूम रहे हैं। माना जा रहा है कि भारतीय क्रिकेट टीम का स्वागत करने के लिए बड़ी तादाद में फैंस एयरपोर्ट पर मौजूद रहेंगे।