newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

World Cup 2023 Schedule: वर्ल्ड कप सेमीफाइनल मुकाबला कहां होगा? सामने आई ये बड़ी जानकारी, लेकिन..

आगामी 5 अक्टूबर से वर्ल्ड कप का आगाज होने जा रहा है। पहला मुकाबला न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच होगा। वहीं, 8 अक्टूबर को भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई में मैच खेलेगी। इसके बाद भारत और पाकिस्तान के बीच 15  अक्टूबर को मुकाबला होगा, जो कि अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।

नई दिल्ली। वर्ल्ड कप को लेकर क्रिकेट प्रशंसकों की आतुरता अपने चरम पर पहुंच चुकी है। खबर है कि अक्टूबर माह से वर्ल्ड कप का आगाज होगा। मंगलवार को वर्ल्ड कप से संबंधित शेड्यूल आने की संभावना है। वहीं, अब क्रिकेट प्रशंसक यह जानने के लिए बेताब हो रहे हैं कि आखिर इस बार सेमीफाइनल मुकाबला कहां खेला जाएगा? अब इसे लेकर एक बड़ी जानकारी सामने आई है, लेकिन अभी इस जानकारी पर अंतिम मुहर नहीं लगी है। दरअसल, माना जा रहा था कि इस बार वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा, लेकिन अब सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इस बार सेमीफाइनल मुकाबला अहमदाबाद में नहीं, बल्कि कोलकाता के ईडन गार्डन्स और मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा सकता है। ध्यान दें कि वर्ल्ड कप के इतिहास में ऐसा पहली बार होने जा रहा है कि सभी मैच भारत में हो रहे हैं, अन्यथा आमतौर पर वर्ल्ड के कप अलग-अलग देशों में खेले जाते हैं।

कब शुरू होगा मुकाबला

बता दें कि आगामी 5 अक्टूबर से वर्ल्ड कप का आगाज होने जा रहा है। पहला मुकाबला न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच होगा। वहीं, 8 अक्टूबर को भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई में मैच खेलेगी। इसके बाद भारत और पाकिस्तान के बीच 15  अक्टूबर को मुकाबला होगा, जो कि अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस बार 10 टीमों के बीच 48 मैच खेले जाएंगे।

भारतीय टीम का पूरा शेड्यूल

8 अक्टूबर vs ऑस्ट्रेलिया , चेन्नई
11 अक्टूबर vs अफगानिस्तान  दिल्ली
15 अक्टूबर vs पाकिस्तान, अहमदाबाद
19 अक्टूबर vs बांग्लादेश, पुणे
22 अक्टूबर vs न्यूजीलैंड, धर्मशाला
29 अक्टूबर vs इंग्लैंड, लखनऊ
2 नवंबर vs क्वालिफायर, मुंबई
5 नवंबर vs साउथ अफ्रीका, कोलकाता
11 नवंबर vs क्वालिफायर, बेंगलुरु