newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

PBKS vs GT Match Prediction: आईपीएल के 18वें मुकाबले में किसके सिर सजेगा जीत का ताज, जानें किस टीम की होगी हार

PBKS vs GT Match Prediction: मैच गुरूवार को शाम 7:30 बजे से मोहाली के पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन आईएस बिंद्रा स्टेडियम में खेला जायेगा। जैसा की आप जानते हैं ये पंजाब किंग्स का गृह मैदान भी है ऐसे में टीम घरेलु फैंस के सामने जीत का लक्ष्य लेकर मैदान पर उतरेगी। वहीं गुजरात की टीम ने भी अब तक खेले अपने 3 मैचों में से 2 में धमाकेदार जीत हासिल की है।

नई दिल्ली। आईपीएल के 13वें संस्करण का 18वां मुकाबला आज पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटन के बीच खेला जाएगा। ये मैच गुरूवार को शाम 7:30 बजे से मोहाली के पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन आईएस बिंद्रा स्टेडियम में खेला जायेगा। जैसा की आप जानते हैं ये पंजाब किंग्स का गृह मैदान भी है ऐसे में टीम घरेलु फैंस के सामने जीत का लक्ष्य लेकर मैदान पर उतरेगी। वहीं गुजरात की टीम ने भी अब तक खेले अपने 3 मैचों में से 2 में धमाकेदार जीत हासिल की है। हालांकि, अपने पिछले मैच में गुजरात को कोलकाता नाईटराइडर्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। तो चलिए जानते है आज होने वाले मुकाबले में किस टीम की जीत के हैं आसार और किसे करनी पड़ेगी अपनी हार स्वीकार।

बल्लेबाजी में किसका पलड़ा भारी?

गुजरात टाइटन की बात करें तो इनके पास शुभमन गिल जैसा तूफानी बल्लेबाज ओपनर के रूप मौजूद है। शुभमन गिल इस समय फॉर्म में हैं और चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ अपनी शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन भी कर चुके हैं। इसके अलावा हार्दिक पांड्या और डेविड मिलर जैसे धुआंधार खिलाड़ी भी हैं। डेविड मिलर भी इन दिनों तगड़ी फॉर्म में चल रहे हैं जो पंजाब के लिए मुश्किल खड़ी कर सकते हैं। वहीं दूसरी तरफ पंजाब की बात करें तो पंजाब किंग्स की तरफ से अभी तक बस शिखर धवन का बल्ला ही चला है। शिखर धवन के अलावा इस टीम में लिविंगस्टोन ही एक ऐसे बल्लेबाज हैं जो कभी भी मैच की दिशा मोड़ सकते हैं। ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कि बल्लेबाजी में गुजरात टाइटन का पलड़ा भारी दिख रहा है।

गेंदबाजी में किसका पलड़ा भारी ?

गेंदबाजी की अगर बात करें तो दोनों टीमें एक बराबर नजर आ रही हैं। आज के मैच में अगर पंजाब की तरफ से कगिसो रबाडा गेंदबाजी करने पिच पर उतरते हैं तो ये गुजात के लिए बुरी खबर हो सकती है। नाथन एलिस और अर्शदीप सिंह भी इन दिनों बेहतरीन फॉर्म में हैं। वहीं गुजरात की तरफ से गेंदबाजी की कमान मोहम्मद शमी, अल्जारी जोसेफ और राशिद खान के हाथों में है।

पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस के पिछले तीनों मैचों को देखते हुए अगर बात की जाए तो गुजरात की टीम आगे नजर आती है। आज के मुकाबले में गुजरात की जीत के आसार ज्यादा हैं। इसके अलावा टॉस और अन्य फैक्टर देखते हुए जीत और हार का प्रिडिक्शन किया जाए, तो आज के मैच में जो टीम बाद में खेलेगी वो मुकाबला अपने नाम कर सकती है क्योंकि शाम के समय मोहाली में ओस रहने की वजह से गेंदबाजों को मुश्किलों का सामना करना पर सकता है जिसका सीधा फायदा बल्लेबाजी करने उतरी टीम को मिलेगा।