newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Who is Rishi Dhawan: 5 साल बाद IPL के मैदान पर फेस शील्ड लगाकर क्यों उतरे ऋषि धवन

Who is Rishi Dhawan: आमतौर पर फेस शील्ड कोरोना से बचाव के लिए पहनी जाती है लेकिन ऋषि धवन ने कोविड से बचाव के मकसद से नहीं बल्कि प्रोटेक्शन के तौर पर ऐसा किया था। असल में, रणजी ट्रॉफी के दौरान उनकी नाक पर चोट लगी थी जिसकी उन्हें सर्जरी भी करानी पड़ी। इसलिए अब जब वो मैदान पर उतरे तो उन्होंने अपनी नाक को सुरक्षित रखने के लिए फेस शील्ड पहन ली।

नई दिल्ली। घरेलू क्रिकेट में जबरदस्त धमाल मचाने वाले ऋषि धवन को पंजाब किंग्स ने सोमवार को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ हुए मुकाबले में मौका दिया। पांच साल बाद मैदान पर उतर रहे इस ऑलराउंडर ने सीएसके के शिवम दुबे को 8 रन पर बोल्ड करते हुए टीम को बड़ी सफलता दिला दी। लेकिन जब वो बॉलिंग करने मैदान पर उतरे तो उन्होंने फेस शील्ड पहनी हुई थी जो मैच के बाद भी काफी चर्चा में रही। आमतौर पर फेस शील्ड कोरोना से बचाव के लिए पहनी जाती है लेकिन ऋषि धवन ने कोविड से बचाव के मकसद से नहीं बल्कि प्रोटेक्शन के तौर पर ऐसा किया था। असल में, रणजी ट्रॉफी के दौरान उनकी नाक पर चोट लगी थी जिसकी उन्हें सर्जरी भी करानी पड़ी। इसलिए अब जब वो मैदान पर उतरे तो उन्होंने अपनी नाक को सुरक्षित रखने के लिए फेस शील्ड पहन ली। ऋषि धवन ने अपना आखिरी IPL मैच राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स के खिलाफ पंजाब किंग्स की तरफ से ही खेला था। इस मैच में उन्होंने नाबाद 11 रन बनाने के साथ ही 3 ओवर में 21 रन देकर 1 विकेट भी लिया था।

rishi dhawan19 फरवरी 1990 को हिमाचल प्रदेश के मंडी में जन्मे ऋषि धवन दाएं हाथ के मीडियम फास्ट गेंदबाज़ हैं। डोमेस्टिक क्रिकेट में हिमाचल की टीम के कप्तान ऋषि धवन ने साल 2020-21 विजय हजारे ट्रॉफी के सीजन में 8 मैचों में 458 रन बनाने के साथ ही 17 विकेट भी हासिल किए हैं। उनके इस बेहतरीन प्रदर्शन की वजह से ही हिमाचल ट्रॉफी जीतने में कामयाब रहा। 2008 में आईपीएल के पहले सीज़न में ऋषि धवन पंजाब की टीम का हिस्सा बने थे, इसके बाद 2013 में मुंबई इंडियन्स ने उन पर दांव लगाया।

बात अगर इंटरनेशनल क्रिकेट की करें तो ऋषि धवन ने भारत के लिए 4 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबलों में 10 रन बनाए हैं और 2 विकेट झटके हैं। ऋषि धवन ने अपना आखिरी वन डे मैच 23 जनवरी 2016 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था वहीं उन्होंने अपना एकमात्र टी-20 इंटरनेशनल मैच 18 जून 2016 को ज़िम्बाब्वे के खिलाफ खेला था।