newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

कोरोना वायरस संक्रमण से ठीक हुआ भारतीय टीम का ये विकेटकीपर बल्लेबाज, इंग्लैंड दौरे के लिए है तैयार

Corona virus: बता दें कि साहा उन कई खिलाड़ियों में शामिल थे, जो आईपीएल 14 के दौरान पॉजिटिव पाए गए थे और फिर बाद में लीग को स्थगित कर दिया गया था।

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज रिधिमान साहा ने अब कोरोना वायरस को मात दे दी है और इस महामारी के संक्रमण से उबर चुके हैं। ऐसे में अब साहा अगले महीने भारतीय टीम के इंग्लैंड दौरे के लिये उपलब्ध रहेंगे। बता दें कि साहा ने दिल्ली के एक होटल में पंद्रह दिन तक पृथकवास में बिताया और उसके बाद कोलकाता पहुंचे। उन्हें फिट रहने की शर्त पर इंग्लैंड दौरे पर जाने वाली टीम में रखा गया है। गौरतलब है कि, इंडियन प्रीमियर लीग में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेलते हुए 36 वर्ष के साहा कोरोना पॉजिटिव हो गए थे। साहा के करीबी सूत्रों ने जानकारी दी कि,‘‘ रिधिमान कल घर लौट आये। वह दो सप्ताह दिल्ली के एक होटल में पृथकवास पर थे।’’ बता दें कि साहा को मुंबई में रवानगी से पहले बायो बबल में जाने के लिये आरटी पीसीआर टेस्ट की नेगेटिव रिपोर्ट की जरूरत थी।

Wriddhiman Saha

वहीं भारतीय टीम साउथम्पटन में 18 जून से न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल खेलेगी । इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला अगस्त में होगी। इससे पहले रिद्धिमान साहा ने खुद के कोरोना संक्रमित होने के बाद कहा था कि कोरोना पॉजिटिव होने की खबर सुनकर वह और उनका परिवार बहुत डर गए थे।

बता दें कि साहा उन कई खिलाड़ियों में शामिल थे, जो आईपीएल 14 के दौरान पॉजिटिव पाए गए थे और फिर बाद में लीग को स्थगित कर दिया गया था। बीते दिनों साहा ने आनंद बाजार पत्रिका से कहा था कि, “मैं बहुत डर गया था। इस वायरस ने पूरी पृथ्वी को रोक दिया है। इससे संक्रमित होने के बाद मैं काफी घबरा गया था। घर के सभी सदस्य मुझे लेकर चिंतित थे। वीडियो कॉल के माध्यम से हमने उन्हें विश्वास दिलाया कि इसमें परेशान होने की कोई बात नहीं है। मेरी अच्छे से देखभाल की जा रही है।”