newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

IND vs PAK: ‘मेरी मां भारत-पाकिस्तान मैच से ज्यादा जरूरी’; जसप्रीत बुमराह का बड़ा बयान

IND vs PAK: ध्यान दें, इससे इससे पहले इंडिया का मुकाबला अफगानिस्तान से था, जिसमें भारत ने जीत दर्ज की थी और इस जीत में जसप्रीत बुमराह ने अहम योगदान दिया था। दरअसल, बुमराह ने अफगानिस्तान के खिलाफ गेंदबाजी के दौरान 39 रन देकर 4 विकेट झटके थे, जिसके बलबूते ही टीम इंडिया जीत की दहलीज पर दस्तक दे पाई थी।

नई दिल्ली। राजनेता, अभिनेता और खिलाड़ियों द्वारा कही गई कोई बात कब बयान का रुख अख्तियार कर अख़बार की सुर्खियां बन जाती हैं। पता ही नहीं लगता। इसके बाद इन बयानों के अलग-अलग मायने निकाले जाते हैं, जैसा कि अभी जसप्रीत बुमराह द्वारा दिए गए एक बयान को लेकर किया जा रहा है। बता दें कि बीते दिनों जसप्रीत बुमराह ने मीडिया से बातचीत के दौरान एक बयान दिया था, जो कि अभी सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। आखिर क्या था वो बयान? जानने के लिए पढ़िए हमारी ये खास रिपोर्ट।

jasprit bumrah 2

अपनी मां पर क्या बोले जसप्रीत बुमराह?

दरअसल, मीडिया से बातचीत के दौरान भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने कहा कि उनके लिए भारत-पाकिस्तान मैच से ज्यादा जरूरी उनकी मां हैं और उन्हें इस बात की बेइंतहा खुशी है कि आगामी मैच उनके घर में हो रहा है, जिसका लुत्फ उनकी मां भी उठा सकेंगी। उन्होंने इस बात को स्वीकार करने में कोई गुरेज नहीं किया कि आज वो जो कुछ भी हैं, उसके पीछे उनकी मां का कठिन परिश्रम और लंबा संघर्ष छुपा है। अगर उनकी मां ने यह संघर्ष नहीं किया होता, तो आज वो इस मकाम पर नहीं पहुंच पाते। लिहाजा वो जिंदगी के किसी भी पडा़व पर पहुंच जाए, उनकी मां हमेशा ही उनके लिए मायने रखतीं हैं।

जसप्रीत की धाकड़ गेंदबाजी 

बता दें कि भारत का अगला मुकाबला पाकिस्तान के साथ होगा। वो भी अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में। जसप्रीत बुमराह इसी राज्य से आते हैं। ऐसे में उन्हें इस बात की बेइंतहा खुशी है कि वो अगला मुकाबला उनके घर में होने जा रहा है। लिहाजा वो इसे देखने के लिए काफी एक्साइटेड भी हैं। ध्यान दें, इससे इससे पहले इंडिया का मुकाबला अफगानिस्तान से था, जिसमें भारत ने जीत दर्ज की थी और इस जीत में जसप्रीत बुमराह ने अहम योगदान दिया था। दरअसल, बुमराह ने अफगानिस्तान के खिलाफ गेंदबाजी के दौरान 39 रन देकर 4 विकेट झटके थे, जिसके बलबूते ही टीम इंडिया जीत की दहलीज पर दस्तक दे पाई थी।

jasprit bumrah

कौन हैं जसप्रीत बुमराह की मां?

वहीं, बात अगर जसप्रीत बुमराह की मां की करें, तो उनकी मां प्रिंसिपल है, जिन्होंने अपने बेटे जसप्रीत को अच्छा गेंदबाजी बनाने के लिए लंबा संघर्ष किया। जसप्रीत ने बचपन में ही अपने पिता को खो दिया था, जिसके बाद घर की सभी जिम्मेदारी उनके मां पर आ गई थी, जिसका उन्होंने बखूबी निर्वहन किया और आज अपने बेटे को इस मुकाम पर पहुंचाया है, जिसकी हर कोई तारीफ कर रहा है। यकीनन, जसप्रीत बुमराह की मां हमें यह सिखातीं हैं कि मुश्किल घड़ी हिम्मत हारने की बजाय हम सभी को उस मुश्किल घड़ी को अपने लिए ढाल बना लेना चाहिए, ताकि हम अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकें।

Pak से टीम इंडिया का अगला मुकाबला

बहरहाल, अब टीम इंडिया का अगला मुकाबला पाकिस्तान के साथ नरेंद्र मोदी स्टेडियम में है, तो ऐसे में सभी की निगाहें टीम इंडिया के प्रदर्शन के साथ-साथ जसप्रीत बुमराह की गेंदबाजी पर भी टिकी रहेगी। वैसे तो इस बात में कोई गुरेज नहीं है कि बुमराह एक शानदार गेंदबाज हैं, लेकिन जब मुकाबला पाकिस्तान से हो तो टीम में दबाव का सामना करना पड़ता है । ऐसे में इस दबावग्रस्त स्थिति में भी टीम इंडिया का प्रदर्शन कैसा रहता है। ये देखने वाली बात होगी। तब तक के लिए आप देश दुनिया और खेल जगत से जु़ड़ी हर छोटी बड़ी खबर से रूबरू होने के लिए पढ़ते रहिए। न्यूज रूम पोस्ट.कॉम