newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

England vs Sri Lanka, World Cup 2023: श्रीलंका के आगे वर्ल्ड चैंपियन इंग्लैंड की हुई ‘टांय-टांय फिस’, 8 विकेट से रौंदा, टीम इंग्लिश की सेमीफाइनल की राह मुश्किल

England vs Sri Lanka, World Cup 2023: इंग्लिश टीम 34वें ओवर में महज 156 रन पर ही ढेर हो गई। इंग्लैंड की तरफ से सबसे ज्यादा बेन स्टोक्स ने 43 रन बनाए। वहीं जॉनी बेयरस्टो ने 30 और डेविड मलान ने 28 रन बनाए। इस जीत में श्रीलंकाई गेंदबाज लाहिरु कुमारा ने अहम भूमिका निभाई। लाहिरु कुमारा ने 3 विकेट चटकाए और प्लेयर ऑफ द मैच भी चुने गए। 

नई दिल्ली। विश्व कप 2023 में आज एक बार फिर बड़ा उलटफेर देखने को मिला है। करो या मरो वाले मैच में श्रीलंका ने डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड टीम को बुरी तरह से हराया दिया। श्रीलंका ने टीम इंग्लिश को 8 विकेट से रौंद डाला। इसके बाद इंग्लैंड की सेमीफाइनल की राह मुश्किल हो गई है। बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में इंग्लिश टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का निर्णय लिया। लेकिन उनका ये फैसला गलत साबित हुआ। इंग्लैंड का कोई भी बल्लेबाज मैदान में ज्यादा देर तक नहीं टिक पाया। हालांकि टीम की ओपनिंग थोड़ी ठीक जरूर हुई। लेकिन श्रीलंका के गेंदबाज शुरू से इंग्लैंड के बल्लेबाजों पर हावी रहे। इंग्लिश टीम श्रीलंका के आगे बेबस नजर आए।

जिसका नतीजा ये रहा है कि इंग्लैंड पूरे 50 ओवर भी नहीं खेल पाई। इंग्लिश टीम 34वें ओवर में महज 156 रन पर ही ढेर हो गई। इंग्लैंड की तरफ से सबसे ज्यादा बेन स्टोक्स ने 43 रन बनाए। वहीं जॉनी बेयरस्टो ने 30 और डेविड मलान ने 28 रन बनाए। इस जीत में श्रीलंकाई गेंदबाज लाहिरु कुमारा ने अहम भूमिका निभाई। लाहिरु कुमारा ने 3 विकेट चटकाए और प्लेयर ऑफ द मैच भी चुने गए।

शुरुआत में ही हुई श्रीलंका की हालत पस्त-

बता दें कि लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की हालत शुरू में ही खराब हो गई। 9वें स्कोर पर डेविड विली ने कुसल परेरा का विकेट चटकाकर इंग्लैंड को सफलता दिलाई। इसके बाद 23 के स्कोर पर श्रीलंका को दूसरा झटका लगा, जब कुसल मेंडिस 11 रन पर डेविड विली ने पवेलियन रवाना कर दिया। इस लक्ष्य को श्रीलंकाई टीम ने 25.4 ओवर में 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया।

पाथुम निसंका 77 बनाकर नाबाद लौटे। उन्होंने अपनी पारी में 7 चौके और 2 छक्के लगाए। इसके अलावा सदीरा समीराविक्रमा ने शानदार 65 रन बनाए। विश्व कप में श्रीलंका की ये दूसरी जीत है, जबकि इंग्लैंड 5 मैचों में चौथी हार है।