newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Best Selling Smartphones: फोन खरीदने से पहले जान लें किस कंपनी का है मार्केट में दबदबा, 2021 में कौन सा रहा बेस्ट सेलिंग मोबाइल

Best Selling Smartphones: इस रिपोर्ट के जरिए आज हम आपको बताएंगे की मार्केट में किस कंपनी का दबदबा है और साल 2021 में लोगों ने किस कंपनी के मोबाइल फोन सबसे ज्यादा खरीदे। काउंटरप्वाइंट रिपोर्ट की लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक Apple iPhone 12 ग्लोबली साल 2021 का बेस्ट सेलिंग स्मार्टफोन रहा है।

नई दिल्ली। अगर आप भी स्मार्टफोन खरीदने का प्लान बना रहे हैं, लेकिन कंफ्यूज है कि कौन सा फोन लिया जाए और किस फोन की सबसे ज्यादा बिक्री हो रही है, तो आप बिल्कुल भी टेंशन मत लीजिए। इस रिपोर्ट के जरिए आज हम आपको बताएंगे की मार्केट में किस कंपनी का दबदबा है और साल 2021 में लोगों ने किस कंपनी के मोबाइल फोन सबसे ज्यादा खरीदे। काउंटरप्वाइंट रिपोर्ट की लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक Apple iPhone 12 ग्लोबली साल 2021 का बेस्ट सेलिंग स्मार्टफोन रहा है। जबकि Samsung Galaxy A11 ग्लोबली साल 2021 का बेस्ट सेलिंग एंड्राइड स्मार्टफोन है।

साल 2021 में टेक क्षेत्र की दिग्गज कंपनी Apple सेल्स और ओवरऑल परफॉर्मेंस के मामले में सबसे बेहतर साबित हुई। ग्राहकों के बीच iPhone की डिमांड बढ़ी और जिसके चलते ऐपल 2021 में सबसे ज्यादा बिकने वाले स्मार्टफोन कैटेगरी में टॉप रैंक पर पहुंच गया। टॉप-10 बेस्ट सेलिंग स्मार्टफोन लिस्ट में Apple iPhone का ही दबदबा कायम है। टॉप 10 की लिस्ट में टॉप 5 iPhone हैं। जबकि छठे नंबर पर Samsung Galaxy A12 बेस्ट सेलिंग स्मार्टफोन रहा। इसके अलावा सातवें नंबर पर Xiaomi Redmi 9A स्मार्टफोन सबसे ज्यादा बिका।

 दुनिया में सबसे ज्यादा बिकने वाले टॉप-10 फोन की लिस्ट (2021)

  1. iPhone 12
  2. iPhone 12 Pro Max
  3. iPhone 13
  4. iPhone 12 Pro
  5. iPhone 11
  6. Samsung Galaxy A12
  7. Xiaomi Redmi 9A
  8. iPhone SE 2020
  9. iPhone 13 Pro Max
  10. Xiaomi Redmi 9

अगर ओवरआल सेल की बात करें तो काउंटरप्वाइंट रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2021 की कुल स्मार्टफोन सेल में iPhone 12 की हिस्सेदारी 2.9 फीसदी रही है। जबकि iPhone 12 Pro का मार्केट शेयर 2.2 फीसदी रहा। इस बीच, Xiaomi के Redmi 9A और Redmi 9 ने 2021 में लिस्ट में एंट्री की, जिसने ब्रांड की कुल बिक्री में 22 प्रतिशत का योगदान दिया।