newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Musk’s Twitter: अब टिकटॉक जैसा Vine App लाने की तैयारी में एलन मस्क, ट्विटर के सारे डायरेक्टर्स की भी कर दी छुट्टी

ट्विटर से और जो जानकारियां सूत्रों के हवाले से छनकर आ रही हैं, उनसे तय है कि फिलहाल यहां के 7500 में से 25 फीसदी कर्मचारियों को मस्क बाहर का रास्ता दिखा देंगे। हर विभाग में छंटनी होगी। ट्विटर में फिलहाल सेल्स, प्रोडक्ट, इंजीनियरिंग, लीगल और सिक्योरिटी डिपार्टमेंट हैं। छंटनी के बारे में मस्क ने फिलहाल चुप्पी साध रखी है।

न्यूयॉर्क। जबसे दुनिया के सबसे धनवान एलन मस्क ने ट्विटर को खरीदा है, तभी से हर रोज कुछ न कुछ नई खबरें सामने आ रही हैं। ट्विटर से दो और ताजा जानकारियां निकली हैं। पहला तो ये कि एलन मस्क एक बार फिर इस माइक्रोब्लॉगिंग साइट के टिकटॉक टाइप वीडियो एप वाइन Vine App को लाना चाहते हैं। दूसरी बड़ी खबर ये है कि मस्क ने ट्विटर के बोर्ड को खत्म कर दिया है। यानी अब ट्विटर में सिर्फ एलन मस्क ही अकेले डायरेक्टर बचे हैं। मस्क इससे पहले ट्विटर के तीन बड़े अफसरों को नौकरी से निकाल चुके हैं। कंपनी में स्टाफ की छंटनी के लिए लिस्ट भी बनवा रहे हैं।

वाइन को फिर से लाने की तैयारी का खुलासा मस्क के ट्वीट से हुआ। अपने ट्विटर हैंडल पर मस्क एक पोल करा रहे हैं। इस पोल में उन्होंने जाना चाहा है कि वाइन को लाया जाना चाहिए या नहीं? मस्क के इस पोल में खबर लिखे जाने तक 4853279 लोग पोल कर चुके हैं। ताजा आंकड़ों की बात करें, तो 69.5 फीसदी का कहना है कि वाइन लाना चाहिए। जबकि, 30.5 फीसदी इसके खिलाफ हैं। यानी कुल मिलाकर वाइन को लाने के एलन मस्क के फैसले के साथ ज्यादातर लोग दिख रहे हैं।

elon musk with twitter workers
कंपनी टेकओवर के बाद ट्विटर कर्मचारियों के साथ एलन मस्क

ट्विटर से और जो जानकारियां सूत्रों के हवाले से छनकर आ रही हैं, उनसे तय है कि फिलहाल यहां के 7500 में से 25 फीसदी कर्मचारियों को मस्क बाहर का रास्ता दिखा देंगे। हर विभाग में छंटनी होगी। ट्विटर में फिलहाल सेल्स, प्रोडक्ट, इंजीनियरिंग, लीगल और सिक्योरिटी डिपार्टमेंट हैं। छंटनी के बारे में मस्क ने हालांकि पहले कहा था कि खबरें गलत हैं। सूत्रों के मुताबिक सेल्स डिपार्टमेंट के कर्मचारियों की सैलरी सबसे ज्यादा है। हर कर्मचारी यहां 3 लाख डॉलर से ज्यादा की सैलरी पाता है। इसके बाद इंजीनियरिंग का स्थान है। मस्क ने 28 अक्टूबर को ट्विटर खरीदा था। उसके बाद उन्होंने सीईओ पराग अग्रवाल, सीएफओ नेड सेगल और लीगल अफेयर्स और पॉलिसी हेड विजया गाड्डे को तुरंत नौकरी से निकाल दिया था।