newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

ALERT: iphone यूजर्स हो जाओ सावधान!, ये एप कर रही आपके प्राइवेट डेटा की चोरी, Google अकाउंट पर भी संकट

ALERT: ये बग macOS के अलावा iPhone और iPad को भी प्रभावित कर रहा है यानी अगर आपके पास कोई भी Apple डिवाइस है, तो आप अभी से अलर्ट हो जाएं। आप भी साइबर ठगों का निशाना बन सकते हैं। रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि ये बग Safari ब्राउजर में IndexedDB API डालने से आया है। जब

नई दिल्ली। देशभर में साइबर क्राइम के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। आजकल पढ़े लिखे लोग भी साइबर ठगों के जाल में आसानी से फस जाते हैं। अब साइबरों ठगों ने आईफोन यूजर्स को भी निशाना बनाना शुरू कर दिया है। हाल ही में आईफोन यूजर्स के लिए एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। दरअसल आईफोन यूजर्स की ब्राउजिंग हिस्ट्री और गूगल अकाउंट पर साझा की गई जानकारी लीक होने का खतरा बढ़ता जा रहा है। बता दें कि फ्रॉड प्रिवेंशन सर्विस FingerprintJS ने एप्पल के Safari 15 ब्राउजर में एक बग का खुलासा किया है, जो आपके पर्सनल डेटा और ब्राउंजिंग हिस्ट्री को लीक कर सकता है।

iphone12

किस-किस को निशाना बना रहे ठग?

ये बग macOS के अलावा iPhone और iPad को भी प्रभावित कर रहा है यानी अगर आपके पास कोई भी Apple डिवाइस है, तो आप अभी से अलर्ट हो जाएं। आप भी साइबर ठगों का निशाना बन सकते हैं। रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि ये बग Safari ब्राउजर में IndexedDB API डालने से आया है। जब आप ब्राउज करते हैं तो IndexedDB आपका सारा डेटा को स्टोर कर लेता है। हालांकि ‘सेम-ऑरिजिन’ पॉलिसी के तहत ये सुनिश्चित किया जाता है, कि एक वेबसाइट का डेटा दूसरी वेबसाइट नहीं देख सकती। लेकिन Safari 15 इसके नियमों का उल्लंघन करता है।

apple iphone 3

ऐसे होता है आपका डेटा लीक

उदाहरण के लिए इसे ऐसे समझा जा सकता है, जब आप एक वेबसाइट पर जाते हैं, तो Safari डेटाबेस के साथ इंटरैक्ट करता है और आपके द्वारा देखी जाने वाली वेबसाइट उस डेटाबेस को भी देख सकती हैं, जो पहले तैयार हुए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, “एक जैसे नाम के साथ एक नया डेटाबेस सभी एक्टिव टैब और विंडोज में क्रिएट कर दिया जाता है।” अब Safari द्वारा बनाए गए डेटाबेस अब मूल रूप से ली हो रहे हैं। अगर आप भी आईफोन के यूजर्स हैं, तो अभी से अपने डेटा को सुरक्षित कर लें।