newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Alert: आपका स्मार्टफोन ही कर रहा आपकी जासूसी, 24 घंटे सुनता है आपकी बातें, नई रिसर्च में बड़ा खुलासा

Alert News: अमेरिकी कंपनी CMG (कॉक्स मीडिया ग्रुप) ने अपनी एक रिपोर्ट में खुलासा किया है कि आपका स्मार्टफोन आपकी सारी बातें सुन रहा है वो भी 24 घंटे। कॉक्स मीडिया ग्रुप के मुताबिक, जिन-जिन स्मार्टफोन में बिल्ट इन माइक्रोफोन है उन यूजर्स की चौबीसों घंटे जासूसी हो रही है और सिर्फ स्मार्टफोन ही नहीं, जिन टीवी या स्पीकर में भी बिल्ट इन माइक्रोफोन है वो भी लोगों की बातें सुन रहे है।

नई दिल्ली। कभी आपने सोचा है कि जब भी आप मोबाइल फोन पर अपने दोस्त या सगे संबंधियों से बात करते हैं और बात करते समय किसी प्रोडक्ट के बारे में चर्चा करते हैं। इसके चंद सेकंड बाद ही आपके सोशल मीडिया अकाउंट पर उसी प्रोडक्ट के एड आने लगते हैं, चाहे वो इंस्टाग्राम हो, फेसबुक या फिर यूट्यूब हो। इसको देखने के बाद आपको लगता होगा कि भई ऐसा कैसे हो गया, कहीं चमत्कार तो नहीं हो रहा है। तो बता दें कि ये कोई चमत्कार नहीं है। दरअसल आपका जो फोन है वो आपकी बातें सुन रहा है। कहावत आपने सुनी होगी की दिवारों के भी कान होते हैं। यही मानिए आपके फोन के भी कान हैं, जो आपकी सारी बातें 24 घंटे सुन रहा है और ये हम नही कह रहे हैं, बल्कि एक रिसर्च में इसका बड़ा खुलासा हुआ है। तो चलिए आपको इस खबर में बताते हैं कि आखिर ये हो कैसे रहा है और इससे कैसे बचा जा सकता हैं।

woman talking on mobile

अमेरिकी कंपनी CMG (कॉक्स मीडिया ग्रुप) ने अपनी एक रिपोर्ट में खुलासा किया है कि आपका स्मार्टफोन आपकी सारी बातें सुन रहा है वो भी 24 घंटे। कॉक्स मीडिया ग्रुप के मुताबिक, जिन-जिन स्मार्टफोन में बिल्ट इन माइक्रोफोन है उन यूजर्स की चौबीसों घंटे जासूसी हो रही है और सिर्फ स्मार्टफोन ही नहीं, जिन टीवी या स्पीकर में भी बिल्ट इन माइक्रोफोन है वो भी लोगों की बातें सुन रहे है। आजकल लगभग सभी गैजेट्स में बिल्ट इन माइक्रोफोन दिए जा रहे हैं। बिल्ट इन माइक्रोफोन के जरिए आपकी बातों का पूरा डाटा तैयार किया जा रहा है। जो भी आप बातें फोन पर कर रहे है, उसी के आधार पर आपको विज्ञापन दिखाएं जाते हैं। इस सिस्टम को आपके मनपसंद खाने से लेकर आपकी बीमारी और यहां तक की आपके फ्यूचर प्लान के बारे में भी पता है और तो और जिसके बारे में आप सोच सकते हैं वो भी इसको पता है।

इसके बाद बड़ी-बड़ी विज्ञापन एजेंसियां आपके इसी डाटा को लेकर आपको नए-नए तरह के विज्ञापन दिखाती हैं। देखा जाए तो आजकल गैजेट्स में बिल्ट इन माइक्रोफोन होते ही हैं जैसे आप माइक्रोफोन के जरिए टीवी पर कुछ भी बोलकर सर्च कर सकते हैं और इसी तरह टीवी भी आपकी बातें सुन रहा होता है। तो अगर आप चाहते हैं कि आपकी बातों की जासूसी न हो तो आपको कुछ नहीं करना बस कॉल पर बात करते समय इंटरनेट को बंद करना होगा।