newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Holi in Ayodhya: रंगभरी एकादशी पर भगवा होली खेले अयोध्या के साधु संत

Holi in Ayodhya: राम की अयोध्या नगरी में प्रसिद्ध पीठ हनुमानगढ़ी पर नागा साधु भगवा की होली खेलते हुए और हनुमानगढ़ी का निशान लेकर शोभा यात्रा के रूप में विभिन्न मंदिरों तक पहुंच कर संत-महंतों और साधु की टोलियां को रंगों में रंग कर गले लगा रहे हैं और पूरी अयोध्या नगरी का संपूर्ण वातावरण होली के रंग में रंग गया है।

नई दिल्ली। रंगभरी एकादशी पर इस बार खास होली मनाई जा रही है, क्योंकि इस बार विधानसभा चुनाव में फिर से योगी आदित्यनाथ की पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनी है। इसको लेकर अयोध्या के साधु-संतों में खुशी व्याप्त की है और इसी खुशी का इजहार करने के लिए इस बार की होली बेहद उत्साह के साथ खेली जा रही है। जिसकी शुरुआत राम की अयोध्या नगरी में प्रसिद्ध पीठ हनुमानगढ़ी पर नागा साधु भगवा की होली खेलते हुए और हनुमानगढ़ी का निशान लेकर शोभा यात्रा के रूप में विभिन्न मंदिरों तक पहुंच कर संत-महंतों और साधु की टोलियां को रंगों में रंग कर गले लगा रहे हैं और पूरी अयोध्या नगरी का संपूर्ण वातावरण होली के रंग में रंग गया है।

holi ayodhya

हनुमानगढ़ी के पुजारी राजू दास ने कहा कि आज रंगभरी एकादशी पर हम सभी मे अपार उत्साह है। वहीं हनुमानगढ़ी का निशान लेकर हनुमान जी की पूजा आरती करके निकले हैं, पूरी अयोध्या में भ्रमण करके पंचकोसी परिक्रमा करेंगे। इस दौरान पंचकोसी परिक्रमा के अंतर्गत विभिन्न और प्रमुख मंदिरों में हनुमान जी को ले चलेंगे। जहां उनकी पूजा आरती और अबीर गुलाल से पूज्य संत करेंगे।

हनुमान जी के निशान के साथ नागा साधु मठ मंदिरों में होली का निमंत्रण लेकर भी जाएंगे।उन्होंने कहा सनातन धर्म की हिंदुत्व की सरकार है। जिस प्रकार से पुनः उत्तर प्रदेश की जनता जनार्दन ने एक बार फिर से पूज्य संत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को मुख्यमंत्री बनने का अवसर दिया है। जिसको लेकर इस बार संतों में बीजेपी के जीतने का उत्साह भी दिख रहा है। बड़ी संख्या में संत समाज सड़क पर निकलकर भगवा होली खेल रहे हैं।