newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Who is Eric Adams : कौन है न्यूयॉर्क के मेयर एरिक एडम्स जिन्होंने राम मंदिर पर कह दी बड़ी बात..

एरिक एडम्स मेयर के तौर पर पंथनिरपेक्षता के मूल्यों को मानते रहे हैं और हिंदू समुदाय के लिए उनका रवैया काफी उदार रहा है । इससे पहले दिवाली पर उन्होंने न्यूयॉर्क में पब्लिक हॉलिडे का ऐलान भी किया था । न्यूयॉर्क का हिंदू समुदाय करीब दो दशकों से दिवाली पर छुट्टी की मांग कर रहा था ।

अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का दिन जैसे जैसे नजदीक आ रहा है वैसे वैसे इसे लेकर भारत के अलावा भी दुनिया भर के हिंदुओं के साथ साथ अन्य लोगों में भी खुशी का माहौल है, अब अमेरिका से भी राम मंदिर को लेकर खास प्रतिक्रिया सामने आई है । दरअसल, न्यूयॉर्क के मेयर एरिक एडम्स ने कहा कि ये मौका हिंदुओं के लिए सेलिब्रेशन की वजह है । उन्होंने कहा कि केवल भारत के हिंदुओं के लिए ही नहीं बल्कि साउथ एशियन और कैरेबियन देशों के हिंदू समुदाय के लिए भी ये खुशी का बड़ा मौका है और अपनी आध्यात्मिकता के लिए एक अवसर है । न्यूयॉर्क के ही गीता मंदिर में आयोजित माता की चौकी में पहुंचे एरिक एडम्स ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर का बनना बेहद अहम है । यहां न्यूयॉर्क में भारतीयों की बड़ी आबादी रहती है ।’एरिक एडम्स मेयर के तौर पर पंथनिरपेक्षता के मूल्यों को मानते रहे हैं और हिंदू समुदाय के लिए उनका रवैया काफी उदार रहा है । इससे पहले दिवाली पर उन्होंने न्यूयॉर्क में पब्लिक हॉलिडे का ऐलान भी किया था । न्यूयॉर्क का हिंदू समुदाय करीब दो दशकों से दिवाली पर छुट्टी की मांग कर रहा था । 2021 की जनगणना के मुताबिक अमेरिका के न्यूयॉर्क में 2 लाख 13 हजार भारतीय रहते हैं । तीन दशकों में ये संख्या तेजी से बढ़ी है क्योंकि 1990 में ये आंकड़ा 93 हजार के आसपास था । इस लिहाज से देखें तो ये बड़ी ग्रोथ है । न्यूयॉर्क के अलावा दूसरे अमेरिकी प्रांतों में भी भारतीय समुदाय के अच्छी खासी संख्या में रहता है । व्हाइट हाउस में भी दिवाली मनाने की परंपरा कई सालों से है और ये लोग यहां अहम पदों पर काबिज भी हैं । मेयर एरिक एडम्स अक्सर न्यूयॉर्क के गीता मंदिर जाते रहे हैं और उन्हें हिंदू समुदाय के लोगों का समर्थन हासिल रहा है ।