newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Bolivian Air Force Plane Crash: बोलीवियाई वायुसेना विमान हादसे में 6 लोग मरे, दुर्घटना कारणों की जांच जारी

Bolivian Air Force Plane Crash: बोलिवियाई वायुसेना का एक विमान पंडो विभाग के अगुआ डल्से के अमेजन इलाके में दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद शनिवार को बोलीविया के स्वास्थ्य मंत्रालय के 4 अधिकारियों सहित 6 लोगों की मौत हो गई।

नई दिल्ली। बोलिवियाई वायुसेना का एक विमान पंडो विभाग के अगुआ डल्से के अमेजन इलाके में दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद शनिवार को बोलीविया के स्वास्थ्य मंत्रालय के 4 अधिकारियों सहित 6 लोगों की मौत हो गई। यह जानकारी स्थानीय पुलिस ने दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, बोलिवियाई पुलिस के डिप्टी कमांडर कर्नल लुइस क्यूवास ने संवाददाताओं को बताया कि रिबेरल्टा नगर पालिका से उड़ान भरने के सात मिनट बाद ही विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया और एक पेड़ से टकरा गया।

उन्होंने कहा, “इस हादसे में सभी यात्री और चालक दल के लोग मारे गए। दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।” पुलिस के अनुसार, विमान स्वास्थ्य मंत्रालय के राष्ट्रीय डेंगू-चिकनगुनिया कार्यक्रम के चार अधिकारियों को लेकर जा रहा था।

स्वास्थ्य मंत्रालय में प्रचार, महामारी विज्ञान निगरानी और पारंपरिक चिकित्सा की उपमंत्री, मारिया रेनी कास्त्रो ने ट्विटर पर लिखा, “हमें यह घोषणा करते हुए खेद हो रहा है कि जो विमान स्वास्थ्य मंत्रालय की टीम को रिबेराल्टा से कोबीजा ले जा रहा था, वह दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हमारे सहयोगी देश के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण कार्य को पूरा करते हुए मलेरिया का मूल्यांकन कर रहे थे।”