newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

भारतीय सेना की एक गलती से पड़ोसी देश में मच गया हड़कंप, गलती से चली मिसाइल पाकिस्तान में 124 किलोमीटर अंदर गिरी

दरअसल, इस पूरे मामले में भारत ने अपनी सफाई पेश करते हुए कहा कि किसी तकनीकी खामी की वजह से पाकिस्तानी सरमजीं पर हिंदुस्तानी मिलाइस फायर हो गई थी। हालांकि, इस हादसे में किसी भी नागरिक जान नहीं गई थी। लेकिन पाकिस्तान की तरफ से इस हादसे को भारत की आक्रमकता के रूप में पेश किया गया।

नई दिल्ली। आपको तो पता ही होगा कि हर मर्तबा मुंह की खाने के बावजूद भी पाकिस्तान अपनी ओछी हरकतों से बाज नहीं आता है। किसी न किसी मसले को लेकर भारत पर निशाने साधने की ताक में लगा ही रहता है। लेकिन अफसोस उसे अपने मकसद में कभी सफलता मिलना तो दूर उल्टा अपनी ही किरकिरी करवा लेता है। अब यह सब पढ़ने के बाद आप सोच रहे होंगे कि ये सब तो हमें पता ही है, लेकिन आप हमें अपनी इस रिपोर्ट क्या नया बताने जा रहे हैं। आखिर माजरा क्या है? तो माजरा ये है कि बीते 8 मार्च को भारतीय मिसाइल पाकिस्तान की ऑब्जेक्ट खानेवाल जिले में जा गिरा था। यह सब कुछ तकनीकी खामियों की वजह से हुआ था। हालांकि, राहत की बात ये रही कि इसमें किसी भी जान माल की हानि नहीं हुई।

हालात पूर्णत: दुरूस्त रहे। लेकिन तमाम दुरूस्त हालातों के बावजूद भी हर मसले को लेकर भारत पर निशाना साधने वाले पाकिस्तानी रहनुमा  पीछे नहीं रहे। उन्हें इसे लेकर भी भारत पर हमला बोलना शुरू कर दिया। यही नहीं, इस पूरे माजरे को लेकर पाकिस्तान में बवाल भी मच गया। पाकिस्तानी रहनुमा भारत के विरोधी में बिना किसी ठोस सुबूत के अनाप-शनाब कहने लगे। बहरहाल, इस पूरे मामले की हकीकत जगजाहिर करने के लिए कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी के आदेश दे दिए गए हैं। लेकिन इस पूरे मामले में जिस तरह पाकिस्तान ने अनाप शनाप बोलना शुरू कर दिया था, उसे लेकर भारत ने अपनी सफाई पेश कर दी है। आइए, आपको बताते हैं कि आखिर इस पूरे मामले को लेकर भारत की तरफ से क्या कुछ कहा गया है।

भारत ने क्या कहा?

दरअसल, इस पूरे मामले में भारत ने अपनी सफाई पेश करते हुए कहा कि किसी तकनीकी खामी की वजह से पाकिस्तानी सरमजीं पर हिंदुस्तानी मिलाइस फायर हो गई थी। हालांकि, इस हादसे में किसी भी नागरिक जान नहीं गई थी। लेकिन पाकिस्तान की तरफ से इस हादसे को भारत की आक्रमकता के रूप में पेश किया गया। यही नहीं, पाकिस्तान की तरफ से सोशल मीडिया समेते अन्य मंचों से इस पूरे माजरे में भारत की आक्रमकता  खोजकर उसे पेश करने की कोशिश की गई है। चलिए, आगे आपको ये भी बताए चलते हैं कि आखिर इस हादसे में पाकिस्तान के सियासतदानों ने किस तरह हिंदुस्तान पर निशाना साधक उक्त प्रकरण का अंतरराष्ट्रीयकरण करने का प्रयास किया।

imran khan

पाकिस्तान की प्रतिक्रिया

पाकिस्तानी विदेशी मंत्री ने उक्त प्रकरण के संदर्भ में भारत के प्रति सख्त प्रतिक्रिया व्यक्त की थी। उन्होंने इस हादसे को लेकर भारत को जिम्मेदार ठहराया था। उन्होंने कहा था कि भारत को इसकी जिम्मेदारी लेनी होगी। लेकिन यहां गौर करने वाली बात होगी की भारत की तरफ से पेश की गई प्रतिक्रिया के उपरांत पाकिस्तान न चुप्पी साध ली है।