newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

ताजिकिस्तान ने दिया तालिबान को झटका, नहीं देगा अफगान सरकार के रूप में मान्यता, पाक से कही ये बड़ी बात

Afghan government: तालिबान की करतूतों के चलते अब उसपर प्रतिबंधों का दौर शुरू हो गया है। इसकी शुरूआत अमेरिका और अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष यानी IMF ने कर दी है। वहीं अब विश्व बैंक ने भी तालिबान को लेकर बड़ा फैसला लिया है।

नई दिल्ली। तालिबान अफगानिस्तान पर कब्जा करने के बाद उम्मीद लगाए बैठा था कि उसे दुनियाभर के देश सरकार के तौर पर मान्यता दे देंगे और वो अफगानिस्तान पर शासन करेगा। लेकिन उसपर अब पाबंदियों का दौर शुरू हो गया है लेकिन साथ ही उसे उसके पड़ोसी देश ताजिकिस्तान ने भी तगड़ा झटका दे दिया है। बता दें कि ताजिकिस्तान ने अफगान में सरकार के रूप में तालिबान को मान्यता देने से मना कर दिया है। ऐसे में अब तालिबान की उम्मीदों को करारा झटका लगा है। वहीं बुधवार(25 अगस्त) को ताजिकिस्तान ने कहा कि वह तालिबान को अफगान सरकार के रूप में मान्यता नहीं देगा। बुधवार को पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी से ताजिकिस्तान के राष्ट्रपति इमोमाली रहमोन (Emmomali Rahmon) ने कहा कि उनका देश तालिबान को अफगानिस्तान की वैध सरकार के रूप में मान्यता नहीं देगा। एक बैठक के बाद बयान जारी करते हुए ताजिकिस्तान की राष्ट्रीय सूचना एजेंसी खोवर ने कहा, “जो इस (अफगानिस्तान) देश में उत्पीड़न के माध्यम से बनी है, इस तरीके की किसी भी सरकार को ताजिकिस्तान मान्यता नहीं देगा।

Afghanistan And Tajikistan map

वहीं खोवर ने कहा कि हम ऐसी किसी भी सरकार को मान्यता नहीं देंगे जो अफगान लोगों की स्थिति को ध्यान में न रखते हुए, खासकर सभी अल्पसंख्यकों को ध्यान में रखे बिना बनी हो। उन्होंने इस बात पर भी जोर देते हुए कहा कि अफगानिस्तान की भावी सरकार में ताजिकों का एक योग्य स्थान है।

तालिबान की उम्मीदों को झटका

बता दें कि तालिबान की करतूतों के चलते अब उसपर प्रतिबंधों का दौर शुरू हो गया है। इसकी शुरूआत अमेरिका और अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष यानी IMF ने कर दी है। वहीं अब विश्व बैंक ने भी तालिबान को लेकर बड़ा फैसला लिया है। बता दें कि विश्व बैंक ने अफगानिस्तान को दी जाने वाली आर्थिक सहायता पर रोक लगा दी है। ऐसे में तालिबान को अब फूटी कौड़ी भी नसीब नहीं होगी विश्व बैंक की तरफ से। इसको लेकर विश्व बैंक के प्रवक्ता ने बताया कि अफगानिस्तान (Afghanistan) के हालात, खासतौर पर महिला अधिकारों की स्थिति को देखते हुए विश्व बैंक ने इस तरह का कदम उठाया है। प्रवक्ता ने जानकारी दी कि, फिलहाल वर्ल्ड बैंक (World Bank) ने अफगानिस्तान को दी जाने वाली सभी तरह की आर्थिक मदद पर पाबंदी लगा दी है।