newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Ayodhya: राम मंदिर के निर्माण कार्य में किया जाएगा श्रीलंका के सीता एलिया के पत्थर का इस्तेमाल

Ram Temple in Ayodhya: बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले साल अगस्त में अयोध्या में भव्य राम मंदिर की आधारशिला रखी थी। श्री राम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट को अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का कार्य सौंपा गया है। 

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर निर्माण (Ram Temple in Ayodhya) को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है। दरअसल राम मंदिर निर्माण में श्रीलंका (Sri Lanka) स्थित सीता एलिया (Sita Eliya) के पत्थर का भी इस्तेमाल किया जाएगा। सीता एलिया के पत्थर को श्रीलंका के भावी उच्चायुक्त मिलिंडा मोरागोड़ा (Milinda Moragoda) द्वारा भारत लाया जाएगा। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले साल अगस्त में अयोध्या में भव्य राम मंदिर की आधारशिला रखी थी। श्री राम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट को अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का कार्य सौंपा गया है।

न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार, श्रीलंका स्थित सीता एलिया से एक पत्थर का उपयोग अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण में किया जाएगा। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार सीता एलिया वह स्थान है जहां देवी सीता को बंदी के रूप में रखा गया था।

कहा जाता हैं कि एलिया पर्वतीय क्षेत्र की एक गुफा में सीता माता को रखा गया था, इसलिए इसे ‘सीता एलिया’ नाम से जाना जाता है। यहां सीता माता के नाम पर एक मंदिर भी है।