newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Pakistan: कुर्सी पर खतरा देख इमरान खान ने अब की भारतीय सेना की तारीफ, पहले विदेश नीति को बताया था बढ़िया

साफ लग रहा है कि जनरल बाजवा ने इमरान को सत्ता छोड़ने का अल्टीमेटम दिया है। खास बात ये है कि इमरान खान ने ही रिटायरमेंट से पहले बाजवा का कार्यकाल 3 साल के लिए बढ़ाया था। अब बाजपा और विपक्ष से घिरे इमरान खान को शायद भारत से मदद की उम्मीद लग रही है।

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पीएम इमरान खान की कुर्सी खतरे में है। विपक्ष ने उनके खिलाफ संसद में अविश्वास प्रस्ताव दिया है। वहीं, खबरें हैं कि सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा भी इमरान को पीएम पद छोड़ने के लिए कह चुके हैं। ऐसे में इमरान खान अब भारत से दोस्ती का हाथ बढ़ाते दिख रहे हैं। इसके ताजा संकेत एक हफ्ते में दिए गए उनके दो बयान हैं। पहले इमरान खान ने भारत की विदेश नीति की तारीफ की थी। अब उन्होंने भारत की सेना की तारीफ कर दी है। पाकिस्तान में चर्चा हो रही है कि आखिर इमरान खान जिस भारत को पानी पी-पीकर कोसते थे, उसकी तारीफ क्यों कर रहे हैं !

इमरान खान का ताजा बयान पाकिस्तानी सेना को नसीहत जैसा है। इमरान खान ने कहा है कि भारत की सेना भ्रष्ट नहीं है और वो कभी भी चुनी हुई सरकार के काम में दखल नहीं देती है। इससे भी साफ लग रहा है कि जनरल बाजवा ने इमरान को सत्ता छोड़ने का अल्टीमेटम दिया है। खास बात ये है कि इमरान खान ने ही रिटायरमेंट से पहले बाजवा का कार्यकाल 3 साल के लिए बढ़ाया था। अब बाजपा और विपक्ष से घिरे इमरान खान को शायद भारत से मदद की उम्मीद लग रही है। हालांकि, इमरान खान इससे पहले लगातार भारत विरोधी बातें और गुजरात दंगों के मामले में पीएम नरेंद्र मोदी तक पर लगातार बकवास करते रहे हैं।

imran and general bajwa

इससे पहले बीते रविवार को मलकान शहर में इमरान खान ने रैली के दौरान भी भारत की विदेश नीति की तारीफ की थी। इमरान खान ने कहा था कि मैं हमारे पड़ोसी मुल्क भारत की तारीफ करता हूं। उन्होंने हमेशा अपनी आजाद विदेश नीति रखी। इमरान ने कहा था कि आज हिंदुस्तान, अमेरिका और पश्चिमी देशों से मिला हुआ है। क्वॉड में भारत ने अमेरिका से गठबंधन कर रखा है। बावजूद इसके भारत न्यूट्रल है। रूस पर दुनिया ने पाबंदी लगाई है, लेकिन भारत उससे तेल ले रहा है। क्योंकि भारत की नीति अपने लोगों की भलाई की है।