newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Pakistan: कंगाली की हालत से जूझ रहे पाक को ट्रंप के बाद बाइडन प्रशासन ने भी दिया झटका

America-Pakistan: माना जा रहा है पाक की आंतकवाद पर नीति को अमेरिका का जो बाइडन प्रशासन भी ट्रंप की दृष्टि से ही देखता है। पाक की आंतकवाद परस्त नीति में भी कोई परिवर्तन नहीं आया है।

नई दिल्ली। पाकिस्तान की आर्थिक तंगी से पूरी दुनिया वाकिफ है। ऐसे में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान देश की हालत को ठीक करने के लिए हर ताकतवर देश से मदद की आस लगाए रहते हैं। बता दें कि इस मदद की आस में सबसे बड़ा झटका अमेरिका ने पाक को दिया है। दरअसल पाक को उम्मीद थी कि, ट्रंप सरकार जाने के बाद उसे अमेरिका से आर्थिक सहायता मिलनी शुरू होगी। लेकिन इस उम्मीद पर बाइडेन प्रशासन ने भी पानी फेर दिया है। गौरतलब है कि ट्रंप प्रशासन पाकिस्तान की आतंकवाद नीति के मामले में संदिग्ध भूमिका और कार्रवाई में सहयोग न देने के चलते जनवरी 2018 में उसकी सुरक्षा सहायता निलंबित कर दी थी। वहीं अब बाइडन प्रशासन ने भी इस सुरक्षा सहायता के निलंबन को बदलने फैसला नहीं लिया है, जोकि अभी जारी रहेगी। इस आशय की घोषणा पेंटागन ने कर दी है। जो बाइडन के राष्ट्रपति बनने के बाद पाकिस्तान को यह करारा झटका लगा है।

trump3

इस फैसले से पहले पाकिस्तान की तरफ से सेना प्रमुख कमर जावेद बाजवा ने रक्षा मंत्री लायड आस्टिन से बातचीत की थी। इसके अलावा पाक सुरक्षा सलाहकार मोईद युसुफ ने अमेरिकी समकक्ष जैक सुलिवन से भी बात की। लेकिन इन दोनों की बातचीत का कोई फायदा नहीं हुआ। माना जा रहा है कि, इन दोनों की गुहार का अमेरिका पर कोई खास असर नहीं पड़ा।

Imran Khan

माना जा रहा है पाक की आंतकवाद पर नीति को अमेरिका का जो बाइडन प्रशासन भी ट्रंप की दृष्टि से ही देखता है। पाक की आंतकवाद परस्त नीति में भी कोई परिवर्तन नहीं आया है।