newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

कोरोना की गलत जानकारी फैलाने को लेकर चीन पर ऑस्ट्रेलिया ने लगाया गंभीर आरोप

ऑस्ट्रेलियाई विदेश मंत्री मैरिस पायने ने ‘ऑस्ट्रेलिया नेशनल यूनिवर्सिटी’ में दिए भाषण में कहा कि जब दुनिया को सहयोग एवं समझ की आवश्यकता है, तब गलत सूचना के कारण ‘भय एवं विभाजन का माहौल’ पैदा किया जा रहा है।

नई दिल्ली। कोरोना संकट से जहां पूरी दुनिया बेहाल है, वहीं चीन को लेकर ऑस्ट्रेलिया ने एक गंभीर आरोप लगाया है। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ने चीन पर कोरोना की गलत जानकारी फैलाने का आरोप लगाया है। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने रूस पर भी गलत सूचनाएं फैलाने का आरोप लगाया है। ऑस्ट्रेलिया की विदेश मंत्री ने कहा कि दोनों देश कोरोना संक्रमण से दुनिया भर में फैली चिंताओं का इस्तेमाल अपने फायदे के लिए कर रहे हैं।

putin and jinping

रूस और चीन को लेकर ऑस्ट्रेलिया की विदेश मंत्री ने कहा है कि, दोनों देश इंटरनेट पर कोरोना संक्रमण से संबंधित गलत सूचनाएं फैला रहे हैं। बता दें कि चीन पर इस तरह के आरोप अमेरिका भी लगा चुका है। अमरीका का आरोप था कि, चीन कोरोना वायरस से जुड़ी सूचनाएं देने में लगातार आनाकानी कर रहा है। वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन (WHO) ने भी कबूल किया है कि चीन ने उसे कोरोना से जुड़ी जानकारियां देरी से और कई बार मांगने के बाद दी थीं।

australia foreign minister Marise Payne

ऑस्ट्रेलियाई विदेश मंत्री मैरिस पायने ने ‘ऑस्ट्रेलिया नेशनल यूनिवर्सिटी’ में दिए भाषण में कहा कि जब दुनिया को सहयोग एवं समझ की आवश्यकता है, तब गलत सूचना के कारण ‘भय एवं विभाजन का माहौल’ पैदा किया जा रहा है। पायने ने चिंता जताई कि कोरोना वायरस वैश्विक महामारी को लेकर गलत सूचना का प्रसार किया जा रहा है और उसे बढ़ावा दिया जा रहा है। उन्होंने कहा, ‘यह परेशानी की बात है कि कुछ देश अपने सत्तावादी मॉडलों को प्रोत्साहित करने के लिए उदारवादी लोकतंत्रों को कमजोर करने के मकसद से वैश्विक महामारी का इस्तेमाल कर रहे हैं।’

corona test

रूस और चीन पर पायने ने यूरोपीय संघ आयोग की पिछले सप्ताह की रिपोर्ट का जिक्र किया, जिसमें कहा गया है कि ‘विदेशी तत्व और रूस एवं चीन जैसे कुछ देश’ यूरोप में ‘गलत सूचना वाली मुहिम’ चला रहे हैं। उन्होंने बीमारी के उपचार के लिए ब्लीच पीने की सलाह देने और संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए हाथ धोने से कोई फायदा नहीं होने जैसी खतरनाक गलत सूचना के प्रसार का हवाला दिया।