newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Bangladesh: मुस्लिम समर्थकों ने हिन्दू गांव पर किया हमला, घरों में की तोड़फोड़, लूटकर ले गए सामान (वीडियो)

Bangladesh: दरअसल एक हिंदू व्यक्ति ने फेसबुक पोस्ट लिखकर बंगबंधु की मूर्ति का विरोध करने वाले हेफज़ात-ए-इस्लाम के संयुक्त महासचिव मावलाना मुफ्ती मामुनुल हक की आलोचना की थी।

नई दिल्ली। पड़ोसी मुल्क बांग्लादेश (Bangladesh) में कुछ मुस्लिम लोगों ने एक हिंदू गांव पर हमला बोला है। बताया जा रहा है कि ये हमला हेफज़ात-ए-इस्लाम समर्थकों ने हमला किया है। ये घटना सुनामगंज जिले के ‘शल्ला उपजिला’ इलाके में हुई। दरअसल एक हिंदू व्यक्ति ने फेसबुक पोस्ट लिखकर बंगबंधु की मूर्ति का विरोध करने वाले हेफज़ात-ए-इस्लाम के संयुक्त महासचिव मावलाना मुफ्ती मामुनुल हक की आलोचना की थी। लेकिन मामुनुल हक का विरोध करना इतना महंगा पड़ गया की, कि हेफज़ात-ए-इस्लाम समर्थकों ने पूरे गांव पर हमला कर दिया। जैसे ही इस सोशल मीडिया पोस्ट के बारे में खबर फैली, वैसे ही हजारों की मुस्लिम भीड़ ने धारदार हथियारों के साथ हिंदू गांव पर निशाना बना दिया।

bangladesh hindu attack

हबीबपुर यूनियन चेयरमैन विवेकानंद मजूमदार बकुल ने बताया कि कई हिन्दुओं के घरों को ध्वस्त किया गया है। भीड़ से बचने के लिए स्थानीय हिन्दू वहां से भाग खड़े हुए। बांग्लादेश के हिन्दू एक्टिविस्ट राजू दास ने इस हादसे का  एक वीडियो भी शेयर किया है। साथ ही उन्होंने बताया कि इस दौरान 88 घरों व 8 पारिवारिक मंदिरों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया। सिर्फ घरों को ही क्षतिग्रस्त किया गया, बल्कि अंदर रखे समान भी लूट लिए गए। साथ ही इस वीडियो में पीड़िता का बयान सुना जा सकता है जो कि हादसे को लेकर दर्दनाक कहानी सुना रही है।

आपको बता दें कि बांग्लादेश में हिन्दुओं की हत्या और मंदिरों पर हमले कोई नया मामला नहीं है। इससे पहले भी कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं। साल 2020 में गाजीपुर, ढाका, बांग्लादेश के दक्खिन सलाना इलाके में स्थित काली मंदिर में हिंदू देवी-देवताओं की मूर्तियों को खंडित का मामले भी प्रकाश में आया था।