newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Bangladesh Blast: बांग्लादेश में बड़ा विस्फोट, धमाके से दहली राजधानी ढाका, इमारत ढहने से 7 की मौत, दर्जनों घायल

Bangladesh Blast: शुरुआती जानकारी के मुताबिक यह घटना गैस सिलेंडर में ब्लास्ट होने के चलते हुई है। इसको लेकर फायर ब्रिगेड के प्रमुख ब्रिगेडियर जनरल सज्जाद हुसैन ने जानकारी दी कि शुरुआती सबूतों से पता चलता है कि गैस सिलेंडर में विस्फोट के कारण ये धमाके हुए हैं।

नई दिल्ली। बांग्लादेश की राजधानी ढाका में रविवार को एक भीषण विस्फोट के बाद एक व्यावसायिक इमारत के गिरने से कम से कम सात लोगों की मौत हो गई और दर्जनों अन्य घायल हो गए। ढाका मेट्रोपॉलिटन पुलिस (डीएमपी) आयुक्त शफीकुल इस्लाम ने पत्रकारों को बताया कि विस्फोट में सात लोगों की जान गई। उन्होंने कहा, “हमें पता चला है कि घटना में कम से कम 70 लोग घायल हुए हैं।” समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, विस्फोट शाम करीब साढ़े सात बजे हुआ। इस्लाम ने कहा कि उन्हें मौके से ऐसा कोई सबूत नहीं मिला, जिससे तोड़फोड़ की गई हो, जिससे इमारत में विस्फोट हो सकता है। इमारत में कई रेस्तरां और दुकानें हैं। तीन मंजिला इमारत के बाहर आसपास की कई इमारतों और शॉपिंग मॉल की टूटी हुई कांच की दीवारें सड़क पर बिखरी पड़ी हैं। विस्फोट से दो बसें भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं।

Bangladesh Blast pic

वहीं शुरुआती जानकारी के मुताबिक यह घटना गैस सिलेंडर में ब्लास्ट होने के चलते हुई है। इसको लेकर फायर ब्रिगेड के प्रमुख ब्रिगेडियर जनरल सज्जाद हुसैन ने जानकारी दी कि शुरुआती सबूतों से पता चलता है कि गैस सिलेंडर में विस्फोट के कारण ये धमाके हुए हैं। लेकिन हमें अभी इस बात की जानकारी नहीं मिल पाई है कि, आखिर सब हुआ कैसे।

Bangladesh Blast gas

हुसैन ने कहा कि बगल की इमारत के ग्राउंड फ्लोर पर एक रेस्तरां में गैस सिलेंडर था और ऊपर वाली मंजिल पर एक शोरूम में एयर कंडीशनर थे। जबकि जहां यह विस्फोट हुआ उस जगह के पास सड़क बनाने का काम चल रहा था। वहां पर भी गैस सिलेंडर मौजूद थे। फिलहाल इन कड़ियों को एक साथ जोड़कर जांच शुरू कर दी गई है। उम्मीद है कि जल्द ही इस मामले में सभी जानकारी सामने होगी।