newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Muslims In Britain: ब्रिटिश पत्रकार ने अपने देश में बताई मुस्लिमों की आबादी, चिंता जताकर यूजर्स बोले…

पिछले दिनों ब्रिटेन के लीस्टर और अन्य कई जगह इस्लामी कट्टरपंथियों के हंगामे की खबर आई थी। फीफा वर्ल्ड कप 2022 में हार के बाद फ्रांस में भी रहने वाले मोरोक्को के लोगों ने जमकर हिंसा और उपद्रव किया था। अब ब्रिटेन की एक खोजी पत्रकार ने बताया है कि उनके देश में किस जगह कितने मुस्लिम बसे हैं।

लंदन। पिछले दिनों ब्रिटेन के लीस्टर और अन्य कई जगह इस्लामी कट्टरपंथियों के हंगामे की खबर आई थी। फीफा वर्ल्ड कप 2022 में हार के बाद फ्रांस में भी रहने वाले मोरोक्को के लोगों ने जमकर हिंसा और उपद्रव किया था। अब ब्रिटेन की एक खोजी पत्रकार ने बताया है कि उनके देश में किस जगह कितने मुस्लिम बसे हैं। खोजी पत्रकार का नाम एमी मेक है। एमी मेक ने ट्विटर पर बताया है कि किस शहर में मुस्लिमों का वहां की आबादी में कितना प्रतिशत है। एमी के इस ट्वीट पर यूजर्स ने भी अपनी राय रखी है। यूजर्स ने इसे कश्मीर की समस्या से भी जोड़ा है।

एमी के मुताबिक बर्मिंघम की आबादी में 30 फीसदी, ब्रैडफर्ड में 30 फीसदी, मैनचेस्टर में 22 फीसदी, लीस्टर में 23 फीसदी, ब्लैकबर्न में 35 फीसदी, लुटन में 33 फीसदी, स्लॉ में 29 फीसदी, पेंडल में 26 फीसदी, ओल्डहैम में 24 फीसदी, रोचडेल में 19 फीसदी, कर्कलीस में 19 फीसदी, बार्किंग में 24 फीसदी, ब्रेंट में 21 फीसदी, न्यूहैम में 35 फीसदी, रेडब्रिज में 31 फीसदी, टावर हैमलेट्स में 40 फीसदी और वेस्टमिंस्टर में 20 फीसदी मुसलमान हो चुके हैं। एमी की ओर से ट्विटर पर ये जानकारी साझा किए जाने के बाद यूजर्स तमाम तरह से कमेंट कर रहे हैं।

muslims in britain 1

रितु राज नाम की यूजर ने लिखा है कि जल्दी ही यहां के लोगों को पता चल जाएगा कि कश्मीरी हिंदू कहां गए। वहीं, डॉ. नारायण रूपानी ने लिखा है कि ब्रिटेन कब जागेगा। कृष्णा फ्लूट ने लिखा है कि बिग बेन (लंदन की मशहूर घड़ी) अपनी जगह है या इसे रिफ्यूजी होटल में बदल दिया गया है। सनी अकरूवाला ने लिखा है कि आपमें टक्कर लेने का साहस नहीं है। जबकि, सर्व द अंडरसर्व्ड नाम के यूजर ने लिखा है कि जल्दी ही यूरोप मध्य-पूर्व बन जाएगा। कैल्विन ने लिखा है कि यूके को उम्माह किंगडम का खिताब जल्द मिलने जा रहा है। यूजर्स के कमेंट को आप एमी के ऊपर दिए ट्वीट के रिप्लाई सेक्शन में जाकर पढ़ सकते हैं।