newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Afghanistan: काबुल एयरपोर्ट पर दिखा तालिबान का क्रूर चेहरा, फायरिंग के बीच Video में बच्चों को लेकर भागती और चीखती दिखीं महिलाएं

Afghanistan: इससे पहले काबुल एयरपोर्ट पर 15 अगस्त को अमेरिकी सेना ने भीड़ को संभालने के लिए फायरिंग की थी। तब गोली लगने और भगदड़ में 40 के करीब लोग मारे गए थे। वहीं, तालिबान ने बुधवार को जलालाबाद में प्रदर्शन कर रही भीड़ पर भी गोलीबारी की थी। इसमें भी कई लोगों के हताहत होने की खबर आई थी।

काबुल। अफगानिस्तान पर कब्जे के बाद तालिबान ने अत्याचार न करने का वादा किया था, लेकिन उसका वहशी रूप एक बार फिर सामने आया है। एक वीडियो काबुल एयरपोर्ट का आया है। इसमें रात के वक्त भीड़ पर अंधाधुंध फायरिंग हो रही है। वीडियो में गोली चलने की आवाज सुनाई दे रही है। साथ ही महिलाओं की चीखपुकार की आवाजें भी आ रही हैं।

Kabul Airport

रात में फायरिंग होते ही काबुल एयरपोर्ट पर हाहाकार मच गया। पुरुष, महिलाएं और बच्चे जान बचाकर भागने लगे। महिलाएं चीखते हुए बच्चों को लेकर भागने लगीं। वीडियो में एयरपोर्ट के एक हिस्से में धूल का गुबार उठता दिख रहा है। बता दें कि काबुल एयरपोर्ट पर हजारों अफगान नागरिक इकट्ठा हैं और देश से बाहर निकलने की कोशिश कर रहे हैं। एक वीडियो दिन का भी है। इसमें भी सेना की ड्रेस में तालिबान फायरिंग करते दिख रहे हैं।

Taliban

इससे पहले काबुल एयरपोर्ट पर 15 अगस्त को अमेरिकी सेना ने भीड़ को संभालने के लिए फायरिंग की थी। तब गोली लगने और भगदड़ में 40 के करीब लोग मारे गए थे। वहीं, तालिबान ने बुधवार को जलालाबाद में प्रदर्शन कर रही भीड़ पर भी गोलीबारी की थी। इसमें भी कई लोगों के हताहत होने की खबर आई थी।


इस बीच, तालिबान ने सरकारी टीवी से दूसरी महिला एंकर को भी निकालने का फरमान सुना दिया है। पहले उसने एक महिला एंकर को हटाने का आदेश दिया था। इस तरह तालिबान ने अपना वह वादा भी तोड़ दिया है कि महिलाओं को वह काम करने देगा। ताजा घटनाक्रम में उसने भारत से एक्सपोर्ट और इंपोर्ट भी बंद करने का एलान किया है। इस तरह तालिबान ने खुद का वो वादा भी तोड़ दिया है कि भारत समेत किसी भी देश के खिलाफ वह नहीं है।