newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

अमेरिका ने रोकी WHO की फंडिंग तो अब उसकी अतिरक्ति वित्‍तीय मदद देने को आगे आया चीन

चीन ने डब्‍ल्‍यूएचओ की मदद करने को आगे आया है। चीन ने गुरुवार को विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के लिए तीन करोड़ डॉलर के अतिरिक्त अनुदान की घोषणा की है।

नई दिल्ली। कुछ दिन पहले कोरोना महामारी के फैलने को लेकर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्र्ंप ने विश्व स्वास्थ्य संगठन(डब्ल्यूएचओ) पर आरोप लगाया था कि उसका रवैया पक्षपाती है और वह चीन के पक्ष में झुका हुआ है। उसकी भूमिका पर सवाल उठाते हुए ट्रंप ने डब्‍ल्‍यूएचओ को अमेरिका से मिलने वाले वित्तपोषण को रोक दिया है।

WHO 1

जिसके बाद अब चीन ने डब्‍ल्‍यूएचओ की मदद करने को आगे आया है। चीन ने गुरुवार को विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के लिए तीन करोड़ डॉलर के अतिरिक्त अनुदान की घोषणा की है। चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गेंग शुआंग ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में इसकी घोषणा की। यह अनुदान चीन के द्वारा इससे पहले डब्ल्यूएचओ को दी गई दो करोड़ डॉलर की राशि के अतिरिक्त होगा।

Trump and china jinping

इसके अलावा चीन ने कुछ ही रोज पहले अमेरिका द्वारा डब्ल्यूएचओ का वित्त पोषण रोकने पर पर गंभीर चिंता व्यक्त की थी। आपको बता दें कि ट्रम्प ने आरोप लगाते हुए कहा था कि डब्‍ल्‍यूएचओ को मिलने वाले वित्तपोषण का अधिकांश या सबसे बड़ा हिस्सा हम उन्हें देते हैं। जब मैंने यात्रा प्रतिबंध लगाया था तो वे उससे सहमत नहीं थे और उन्होंने उसकी आलोचना की थी। वे गलत थे। वे कई चीजों के बारे में गलत रहे हैं। उनके पास पहले ही काफी जानकारी थी और वे काफी हद तक चीन केंद्रित लग रहे हैं।

trump and who

ट्रंप ने कहा था कि हम उन्हें 5.8 करोड़ डॉलर से अधिक की धनराशि देते हैं। इतने वर्षों में उन्हें जो पैसा दिया गया है उसके मुकाबले 5.8 करोड़ डॉलर छोटा-सा हिस्सा हैं। कई बार उन्हें इससे कहीं ज्यादा मिलता है।