newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

India China Border Tension: चीन की नई चाल का हुआ खुलासा, पैंगोंग झील में पानी के नीचे भी रख रहा नजर

India China Border Tension: पूर्वी लद्दाख (Eastern Ladakh) में भारत (India) और चीन (China) के बीच जब से तनाव शुरू हुआ है, तभी से ही चीनी सेना (Chinese Army) ने पैंगोंग झील (Pangong Lake) के इलाके पर नजर गढ़ाए जा रहा है।

नई दिल्ली। पूर्वी लद्दाख (Eastern Ladakh) में भारत (India) और चीन (China) के बीच जब से तनाव शुरू हुआ है, तभी से ही चीनी सेना (Chinese Army) ने पैंगोंग झील (Pangong Lake) के इलाके पर नजर गढ़ाए जा रहा है। चीन ने पीपुल्स लिबरेशन आर्मी ग्राउंड फोर्स (PLAGF) हाइस्पीड पेट्रोलिंग क्राफ्ट (High Speed Patrolling Craft) के जरिए पानी पर नजर बनाई हुई है।

Jinping
सैटेलाइट तस्वीरों ने खोला चीन का राज

अब ताजा खबर सामने आ रही है कि चीन अब पैंगोंग त्सो की गहराई को जानने में भी लगा है। सैटेलाइट तस्वीरों से ये पता चला है। अब इसके लिए चीन की ओर से दुनिया की ताजा तकनीक का इस्तेमाल किया जा रहा है, जो एंटी सबमरीन वॉरफेयर के लिए काम में लाई जाती है।

पैंगोंग त्सो में अंडरवाटर एक्टिविटी पर नजर

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, चीनी सेना की एयरफोर्स अब पैंगोंग त्सो में अंडरवाटर एक्टिविटी पर नजर बनाए हुए है। इसके लिए स्पेशल तरीके के एयरक्राफ्ट का इस्तेमाल किया जा रहा है, जिसमें मैग्नेटिक अनॉमेली डिटेक्टर (MAD boom) लगा है। जिन हाइस्पीड पेट्रोलिंग क्राफ्ट के जरिए पानी पर नजर बनाई हुई है। उनमें Type 305, Type 928D बोट का इस्तेमाल किया जा रहा है।

china flag

अंडरवाटर एक्टिविटी पर नजर बनाए रखने के तहत इनमें लगे यंत्र आसानी से पानी के अंदर छुपी पनडुब्बियों का पता लगा सकते हैं, लेकिन इससे इतर ये पानी में मौजूद खनिज और मिट्टी की पहचान करने में भी माहिर हैं। अब ऐसे ही एयरक्राफ्ट सैटेलाइट इमेज में होतान, कोरला और वुडून में दिखे हैं।