newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Britain: भारतीय मूल के ऋषि सुनक ब्रिटिश PM की कुर्सी के और करीब पहुंचे, तीसरे दौर की वोटिंग में भी हासिल की जीत

ब्रिटेन से भारतीयों को उत्साहित करने वाली दो खबरें हैं। पहली खबर ये कि भारतीय मूल के ऋषि सुनक ब्रिटेन के पीएम बनने की रेस में तीसरे दौर की वोटिंग में भी आगे रहे हैं। दूसरी खबर ये कि सत्तारूढ़ कंजर्वेटिव पार्टी के समर्थक वोटर्स में से लगभग आधे का मानना है कि बोरिस जॉनसन सरकार में वित्त मंत्री रहे ऋषि सुनक अच्छे पीएम साबित होंगे।

लंदन। ब्रिटेन से भारतीयों को उत्साहित करने वाली दो खबरें हैं। पहली खबर ये कि भारतीय मूल के ऋषि सुनक ब्रिटेन के पीएम बनने की रेस में तीसरे दौर की वोटिंग में भी आगे रहे हैं। दूसरी खबर ये कि सत्तारूढ़ कंजर्वेटिव पार्टी के समर्थक वोटर्स में से लगभग आधे का मानना है कि बोरिस जॉनसन सरकार में वित्त मंत्री रहे ऋषि सुनक अच्छे पीएम साबित होंगे। पीएम बनने के लिए पार्टी में हुए तीसरे दौर की वोटिंग में ऋषि ने 115 सांसदों का समर्थन हासिल कर लिया। इससे पहले दूसरे दौर में ऋषि को 101 वोट मिले थे। इस तरह उन्होंने अपने खाते में 14 और सांसदों को जुटाने में सफलता हासिल कर ली।

boris jhonson and rishi sunak

तीसरे दौर की वोटिंग में 82 वोट पाकर पेनी मोरडोंट दूसरे स्थान पर रही हैं। इससे पहले पेनी को 83 वोट मिले थे। तीसरे नंबर पर 71 वोट के साथ विदेश मंत्री लिज ट्रस रहीं। उनको दूसरे दौर में 64 वोट मिले थे। केमी बेडेनोट 58 वोट के साथ चौथे नंबर पर रहे थे। अगले यानी चौथे दौर की वोटिंग आज होनी है। इसके बाद दो उम्मीदवार हो जाएंगे। फिर गुरुवार को उन दोनों के बीच मुकाबला है। जिसमें पार्टी के 1.60 लाख वोटर अपनी राय जाहिर करेंगे। माना जा रहा है कि अगले दौर में भी ऋषि सुनक के पक्ष में काफी वोटर आएंगे। हालांकि, निवर्तमान पीएम बोरिस जॉनसन ने साफ कह दिया है कि वो ऋषि को अगले पीएम के तौर पर नहीं देखना चाहते।

उधर, अंग्रेजी अखबार ‘द संडे टेलीग्राफ’ के मुताबिक एक ओपीनियन पोल में ऋषि सुनक को ज्यादातर लोगों ने पीएम पद के लिए बेहतर बताया है। इस पोल को जेएल पार्टनर्स की तरफ से कराया गया। पोल में 4400 से ज्यादा लोगों ने अपनी राय दी। पोल में हिस्सा लेने वाले लोगों में से ज्यादातर कंजर्वेटिव पार्टी के समर्थक ही हैं। पोल में हिस्सा लेने वालों में से 48 फीसदी की राय ऋषि सुनक के लिए बेहतर रही। इस ओपीनियन पोल में लिज ट्रस को दूसरा नंबर हासिल हुआ।