newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

चीन में मस्जिद तोड़कर बना दिया सार्वजनिक शौचालय, इमरान खान की नहीं निकल रही आवाज?

चीन(China) में मुस्लिमों की हालत को लेकर ताजा मामला एक मस्जिद(Mosque) को गिराकर उसकी जगह पर सार्वजनिक शौचालय बनाने का मामला सामने आया है। ऐसा इलाके के उईगर मुस्लिमों को नीचा दिखाने के उद्देश्य से किया गया।

नई दिल्ली। चीन में रह रहे उइगर मुस्लिमों की जिंदगी नर्क से भी बदतर हो चुकी है। चीन की गुलामी कर रहे पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान चीन में मुस्लिमों की हालत पर खामोश रहते हैं। ऐसे में लगता है कि इमरान खान जोकि भारत में मुस्लिमों की हालत पर बहुत चिंतित रहते हैं, वो चीन में मुस्लिमों की हालत पर चीन के डर से चुप्पी साध लेते हैं। क्या उनकी आंख पर काली पट्टी बंध जाती है?

pakistan imran khan

चीन में मुस्लिमों की हालत को लेकर ताजा मामला एक मस्जिद को गिराकर उसकी जगह पर सार्वजनिक शौचालय बनाने का मामला सामने आया है। ऐसा इलाके के उईगर मुस्लिमों को नीचा दिखाने के उद्देश्य से किया गया। चीन की कम्युनिस्ट पार्टी की सरकार के ऊपर आरोप लगता रहा है कि वह शिनजियांग में मुस्लिमों को इस्लाम की जगह चीनी सभ्यता में ढालने की आक्रामक कोशिश कर रही है। बताया जा रहा है कि आतुश के सुंगाग गांव में दो मस्जिदों को गिरा दिया गया। इनमें से एक तोकुल मस्जिद थी।

China Mosque Toilet

रेडियो फ्री एशिया के मुताबिक एक स्थानीय अधिकारी ने जानकारी दी है कि इसकी जगह पर सार्वजनिक शौचालय बनाया गया है। न्यूज पोर्टल ने बताया है कि उइगर के एक अधिकारी ने बताया है कि तोकुल मस्जिद को 2018 में ढहा दिया गया था और हान कॉमरेड्स ने उसकी जगह पर शौचालय बनाया है।

बताया जा रहा है कि जहां पर यह निर्माण किया गया है, वहां पर शौचालय की कोई जरूरत नहीं है, क्योंकि वहां के लगभग सभी घरों में शौचालय हैं। यह निर्माण कार्य सरकारी महकमे और हान जाति के लोगों ने किया है। ऐसे में माना जा रहा है कि उइगर मुस्लिमों की सभ्यता के खिलाफ अभियान के तहत यह काम किया गया है।

shi jinping

इसके अलावा गिराई गई अजना मस्जिद की जगह पर शराब और सिगरेट का स्टोर खोला गया है जिनका इस्तेमाल इस्लाम में प्रतिबंधित है। गौर करने वाली बात है कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने चीन में मुसलमानों के अत्याचार पर लंबी खामोशी ओढ़ रखी है। वो अब तक यही कहते रहे हैं कि चीन के शिनजियांग प्रांत में मुसलमानों के साथ क्या हो रहा है, उसका उन्हें कुछ पता नहीं है।