newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

China-Pakistan: चीन ने भी अब अपने पुराने दोस्त पाकिस्तान को घेरा, शहबाज शरीफ को जिनपिंग ने दे दिया ये कठिन टास्क!

चीन लगातार पाकिस्तान का साथ देता है। दोनों में पुरानी दोस्ती है। चीन के सामने पाकिस्तान दो वजहों से बिछा रहता है। पहला तो ये कि उसे चीन से लगातार कर्ज लेना होता है। दूसरी वजह भारत के खिलाफ उसे एशिया के एक ताकतवर मुल्क का साथ मिलता है। लेकिन अब चीन ने पाकिस्तान के पेच कसने शुरू कर दिए हैं।

बीजिंग। चीन लगातार पाकिस्तान का साथ देता है। दोनों में पुरानी दोस्ती है। चीन के सामने पाकिस्तान दो वजहों से बिछा रहता है। पहला तो ये कि उसे चीन से लगातार कर्ज लेना होता है। दूसरी वजह भारत के खिलाफ उसे एशिया के एक ताकतवर मुल्क का साथ मिलता है। चीन हमेशा पाकिस्तान की तरफदारी भी करता है और आतंकवाद के मसले पर बचाता भी रहता है। बावजूद इसके अब चीन भी पाकिस्तान के हालात पर चिंतित है। खासकर अपने नागरिकों पर पाकिस्तान में हो रहे हमलों से चीन बहुत खफा है। चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने ऐसे में पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ से साफ कह दिया है कि उनके देश में काम करने वाले चीन के नागरिकों की हर हाल में सुरक्षा की जाए। इसे शहबाज शरीफ सरकार के लिए बड़ा और कठिन टास्क माना जा रहा है।

shehbaz sharif in beijing
चीन की राजधानी बीजिंग में पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ

शहबाज शरीफ बुधवार को ही चीन के दौरे से लौटे हैं। वहां वो चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मिले। दोनों देशों में कई मुद्दों और खासकर कर्ज पर चर्चा हुई। चीन ने कर्ज के ब्याज की वसूली में छूट देने का भी शहबाज का आग्रह मान लिया। शहबाज इससे खुश दिखे, लेकिन जिनपिंग और उनके बीच लंबी बैठक के बाद चीन के विदेश मंत्रालय ने जो बयान जारी किया, उससे पाकिस्तानी पीएम और उनकी सरकार के अलंबरदारों के माथे पर पसीना आ सकता है।

चीन के विदेश मंत्रालय ने जो लंबा-चौड़ा बयान जारी किया है, उसमें कहा है कि वो पाकिस्तान के साथ हमेशा खड़ा रहेगा। उसे अपनी हालत सुधारने के लिए हर संभव मदद देगा, लेकिन बयान के सबसे आखिर में चीन ने अपने नागरिकों की सुरक्षा का मुद्दा उठा दिया। चीन के बयान में कहा गया, ‘चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने पाकिस्तान में चीन के नागरिकों की सुरक्षा के बारे में पाकिस्तानी पीएम शहबाज शरीफ से गंभीर चिंता जताई। शी ने उम्मीद जताई कि पाकिस्तान अपने यहां चीन के प्रतिष्ठानों और प्रोजेक्ट्स में काम कर रहे हमारे नागरिकों को भरोसेमंद और सुरक्षित वातावरण देगा।’ बता दें कि बीते कुछ महीनों में कराची और अन्य कई जगह चीन के तमाम नागरिकों पर हमले हुए हैं। इनमें चीन के कई नागरिकों ने अपनी जान भी गंवाई है। ऐसे में चीन अब सख्त रुख अपना रहा है। चीन के कर्ज के बोझ तले दबे पाकिस्तान की हिम्मत नहीं कि वो कुछ बोल सके। इस बार भी चीन के बयान पर पाकिस्तान की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। हालांकि, सूत्रों के मुताबिक शहबाज शरीफ ने जिनपिंग से कहा कि चीन के नागरिकों की देखभाल उनकी सरकार की प्राथमिकता है और हर हाल में सुरक्षा को बढ़ाया जाएगा।