newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Pakistan: इमरान खान ने अविश्वास प्रस्ताव से पहले पाक की जनता को भड़काया, नवाज शरीफ पर हमले से विपक्ष और बिफरा

इससे पहले शनिवार को इमरान के अमेरिका विरोधी सुरों को उस वक्त झटका लगा था, जब पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा ने इस्लामाबाद सिक्युरिटी डायलॉग में कहा था कि अमेरिका पुराना दोस्त है और यूक्रेन पर रूसी हमला भी गलत है।

इस्लामाबाद/लंदन। पाकिस्तान के पीएम इमरान खान की सत्ता का फैसला आज वहां की संसद में होने जा रहा है। पाकिस्तानी समय के मुताबिक सुबह साढ़े 11 बजे नेशनल असेंबली में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा होगी। इससे पहले इमरान खान ने देश की जनता को भड़काने वाला बयान दिया है। इमरान खान ने कहा है कि जनता को इस अविश्वास प्रस्ताव के खिलाफ सड़क पर उतरना चाहिए। इमरान ने फिर दोहराया है कि अगर पाकिस्तान में सत्ता परिवर्तन हुआ, तो अमेरिका का बोलबाला एक बार फिर हो जाएगा। इमरान ने फिर आरोप लगाया कि अमेरिका के इशारे पर उन्हें सत्ता से हटाने की कोशिश की जा रही है।

इससे पहले शनिवार को इमरान के अमेरिका विरोधी सुरों को उस वक्त झटका लगा था, जब पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा ने इस्लामाबाद सिक्युरिटी डायलॉग में कहा था कि अमेरिका पुराना दोस्त है और यूक्रेन पर रूसी हमला भी गलत है। बता दें कि जिस दिन रूस ने यूक्रेन पर हमला किया था, उस तारीख यानी 24 फरवरी को इमरान खान ने मॉस्को में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन से मुलाकात की थी और पाकिस्तान के लिए गेहूं देने का आग्रह किया था। अब सेना प्रमुख के बयान से साफ है कि पाकिस्तान की सेना भी इमरान खान के खिलाफ खुलकर खड़ी हो गई है। इससे भी इमरान खान के सत्ता से बाहर होने के आसार बन गए हैं।

imran and general bajwa

उधर, एक नए घटनाक्रम में इमरान विरोधी विपक्ष की नेता मरियम नवाज ने आरोप लगाया कि लंदन में उनके पिता और पाकिस्तान के पूर्व पीएम नवाज शरीफ पर इमरान की पार्टी तहरीक-ए-इंसाफ के एक कार्यकर्ता ने जानलेवा हमला किया। मरियम ने इस घटना को ट्वीट के जरिए बताया और कहा कि इसके लिए इमरान के खिलाफ मुकदमा दर्ज होना चाहिए। उन्होंने कहा कि इमरान खान को इस घटना का खामियाजा भुगतना होगा।

mariyam navaj