newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

J&K से अनुच्छेद 370 को हटाए जाने के एक साल बाद भी इमरान खान बेचैन, कहा- फंस गए मोदी, कश्मीर होगा आजाद

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाए जाने के एक साल बाद भी काफी बेचैन और बौखलाए हुए हैं। उन्होंने इस मुद्दे पर पीएम मोदी के लिए बहकी बहकी बातें की।

नई दिल्ली। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाए जाने के एक साल बाद भी काफी बेचैन और बौखलाए हुए हैं। बुधवार को पाक अधिकृत कश्मीर की विधानसभा में इमरान खान ने कहा कि अनुच्छेद 370 हटाकर मोदी ने बड़ी गलती की और वह फंस गए हैं।

article 370

इतना ही नहीं उन्होंने तो ये तक कह दिया कि कश्मीर जल्द भारत के शासन से आजाद हो जाएगा। भारत के खिलाफ हर जंग और हर साजिश में हार का मुंह देख चुके पाकिस्तान के प्रधानमंत्री कश्मीर पर जो कुछ बोल रहे थे उसका अंजाम पीओके के विधायक जानते हैं और यह उनके चेहरे पर इस तरह झलक रहा था। इसी वजह से इमरान खान ने कहा, ”ऐसा लगता है कि अंदर से आप सभी लोग महसूस कर रहे हैं कि आप हार गए हैं, लेकिन मैं मानता हूं कि कश्मीरी ऐसे वक्त से गुजर रहे हैं जो उनके लिए जीत में खत्म होगा।”

Imran Khan

उन्होंने आगे कहा कि नरेंद्र मोदी ने पिछले साल 5 अगस्त को बहुत बड़ी गलती की। इमरान ने कहा, ”वह सोचते थे कि पाकिस्तान चुपचाप बैठा रहेगा, क्योंकि हम भारत से दोस्ती करने की कोशिश कर रहे थे।” हालांकि, इमरान ने यह नहीं बताया कि दोस्ती के प्रयास के तहत उन्होंने कौन से कदम उठाए? अंतरराष्ट्रीय स्तरों पर निराशा झेल चुके इमरान खान ने एक बार फिर माना कि दुनिया भारत के पक्ष में ही बोलेगी। उन्होंने कहा कि दुनिया भारत का समर्थन करेगी और चुप रहेगी क्योंकि पश्चिम चीन के खिलाफ भारत का इस्तेमाल करना चाहता है। इरमान ने कहा कि दुनिया के अधिकतर देश और नेता नहीं जानते हैं कि कश्मीर में क्या चल रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि न्यूयॉर्क टाइम्स ने उन्हें अपने लिए लिखने नहीं दिया तो उन्हें काफी समझाना पड़ा।

India Pakistan

इरमान खान ने कहा कि 5 अगस्त को उठाए गए कदम की वजह से पश्चिमी मीडिया ने पहली बार पिछले एक साल में भारत की निंदा की है। इरमान ने कहा, ”पहले जब बांग्लादेश बना तो दुनिया ने भारत को सकारात्मक रूप में देखना शुरू किया, हमें नहीं, लेकिन अब स्थिति बदल गई है।”