newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

US Mid Term Election 2022: अमेरिका में मध्यावधि चुनाव के वोटों की गिनती जारी, ट्रंप और बाइडेन ने भी किया मतदान, रिपब्लिकन की जीत की उम्मीद

इन चुनावों में रिपब्लिकन पार्टी को सीनेट में बहुमत के लिए 1 सीट की जरूरत है। अभी उप राष्ट्रपति कमला हैरिस के वोट की वजह से सीनेट में डेमोक्रेटिक पार्टी का बहुमत है। अमेरिकी कांग्रेस में रिपब्लिकन पार्टी को बहुमत के लिए 5 सीटों की जरूरत है। यानी सीनेट और कांग्रेस में रिपब्लिकन को बहुमत मिलना मुश्किल नहीं है।

वॉशिंगटन। अमेरिका में मध्यावधि चुनाव के बाद वोटों की गिनती जारी है। इन चुनावों में अमेरिकी नागरिकों ने संसद की प्रतिनिधि सभा यानी कांग्रेस की 435 और उच्च सदन सीनेट की 100 सीटों के लिए वोट डाले हैं। आज शाम तक चुनाव नतीजे आने की उम्मीद है। माना जा रहा है कि इन चुनावों में सत्तारूढ़ राष्ट्रपति जो बाइडेन की डेमोक्रेटिक पार्टी को झटका लगेगा। वोट डालने के बाद रिपब्लिक पार्टी के नेता और पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप काफी उत्साहित दिखे। उन्होंने रिपब्लिकन पार्टी की जीत की उम्मीद जताई। ट्रंप ने पाम बीच वोटिंग सेंटर में मतदान के बाद बताया कि फ्लोरिडा के गवर्नर रॉन डी-सेंटिस के पक्ष में वोट दिया है। राष्ट्रपति जो बाइडेन और उप राष्ट्रपति कमला हैरिस ने भी वोट डाला है।

us mid term poll 2022

अमेरिका में हर राष्ट्रपति के कार्यकाल के आधे वक्त यानी 2 साल में मध्यावधि चुनाव होते हैं। अब तक के इतिहास के मुताबिक सत्तारूढ़ दल को इन चुनावों में नुकसान होता रहा है। ट्रंप ने कहा कि उनको लगता है कि रिपब्लिकन पार्टी के लिए रोमांचक और रात बहुत अच्छी रहने वाली है। ट्रंप ने इससे पहले कहा था कि वो 15 नवंबर को बड़ा एलान करेंगे। माना जा रहा है कि वो 2024 में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के लिए अपनी दावेदारी की घोषणा उस तारीख को कर सकते हैं। मीडिया की खबरों के मुताबिक इन चुनावों में लाखों अमेरिकी नागरिकों ने वोट डाला है। अमेरिका में बैलट पेपर से वोटिंग होती है। ऐसे में मतपत्रों को गिनने में वक्त लगता है।

us congress

इन चुनावों में रिपब्लिकन पार्टी को सीनेट में बहुमत के लिए 1 सीट की जरूरत है। अभी उप राष्ट्रपति कमला हैरिस के वोट की वजह से सीनेट में डेमोक्रेटिक पार्टी का बहुमत है। वहीं, प्रतिनिधि सभा यानी अमेरिकी कांग्रेस में रिपब्लिकन पार्टी को बहुमत के लिए 5 सीटों की जरूरत है। यानी सीनेट और कांग्रेस में रिपब्लिकन पार्टी को बहुमत मिलना मुश्किल नहीं दिख रहा, लेकिन उसके बहुमत पाने से राष्ट्रपति जो बाइडेन को कानून पास कराने में भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। अमेरिका में हर कानून को कांग्रेस और सीनेट से पास कराना होता है। दोनों ही जगह रिपब्लिकन पार्टी का बहुमत होने से डेमोक्रेटिक पार्टी को मुश्किल होगी। साथ ही अगले राष्ट्रपति चुनाव में भी दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है। उधर, अमेरिकी कांग्रेस की अध्यक्ष नैंसी पेलोसी ने कहा कि उनके पति पर बीते दिनों हुए हमले के बाद अब उनका कांग्रेस में बने रहने का फैसला काफी कठिन होगा। उन्होंने अमेरिकियों से लोकतंत्र की रक्षा के लिए वोट देने की अपील की थी।