newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Diwali In America : अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने मनाई दिवाली, राष्ट्रपति जो बिडेन और कई मंत्री हुए शामिल

Diwali in America : संक्षिप्त भाषण में हैरिस ने कहा कि यह अंधकार पर प्रकाश की जीत से प्रेरित होने और अंधकार के क्षणों में रोशनी फैलाने का पर्व है। गौरतलब है कि कमला हैरिस हिंदुओं को एक बड़ा वोट बैंक मानती हैं। इसी को देखते हुए अमेरिका में भी दिवाली धूमधाम से मनाई जा रही है।

वॉशिंगटन। दिवाली का त्यौहार सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि दुनिया भर में धूमधाम से मनाया जाता है और खासकर उन देशों में इस त्यौहार की धूम रहती है जहां पर भारत के लोग बहुलता में बसे हुए हैं। अमेरिका भी इन्हीं देशों में से एक है इसीलिए वहां के राजनेता भी हिंदू धर्म के लोगों को लुभाने के लिए अपने अनोखे अंदाज में दिवाली मनाते आए हैं। इस बार दिवाली के मौके पर अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस का सरकारी निवास रंगीन रोशनी और दीयों से सजाया गया है। मेहमानों को पानीपुरी के अलावा पारंपरिक मिठाइयां और कई तरह के भारतीय व्यंजन परोसे गए।

इस मौके पर अपने संक्षिप्त भाषण में हैरिस ने कहा कि यह अंधकार पर प्रकाश की जीत से प्रेरित होने और अंधकार के क्षणों में रोशनी फैलाने का पर्व है। गौरतलब है कि कमला हैरिस हिंदुओं को एक बड़ा वोट बैंक मानती हैं। इसी को देखते हुए अमेरिका में भी दिवाली धूमधाम से मनाई जा रही है।

उपराष्ट्रपति कमला हैरिस और पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को अपने निवास पर भारतवंशियों के साथ जश्न मनाया। कमला हैरिस ने अपने सरकारी निवास ‘द नैवल ऑब्जर्वेटरी’ पर 100 से ज्यादा अनिवासी भारतीयों को आमंत्रित किया। इस मौके पर उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने कहा कि दिवाली एक वैश्विक त्योहार और विचार है, यह संस्कृतियों से परे है।

गौरतलब है कि कमला हैरिस क्योंकि भारतीय मूल की हैं इसलिए चेन्नई में अपने दादा-दादी के साथ बचपन में दिवाली मनाने के बीते दिनों को याद करते हुए हैरिस ने कहा कि दिवाली एक हिंदुस्तान की एक अनोखी परंपरा है यह असत्य पर सत्य की विजय का प्रतीक है। परंपरा है। उन्होंने कहा कि इस मौके पर मैं सोचती हूं कि हम हमारे देश और दुनिया में बड़ी चुनौतियों का सामना कर रहे हैं। ऐसे मौके पर दिवाली का त्योहार हमें अंधकार के दिनों में रोशनी लाने की हमारी शक्ति के महत्व को रेखांकित करता है। इस दिन हम अपने भीतर के अंधकार को मिटाकर अपने अंदर नई ऊर्जा और नई रोशनी को भरते हैं।