newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Pak: मुर्री में 21 पर्यटकों की मौत पर इमरान के मंत्री का अजब-गजब बयान, कहा- घर में आइस स्प्रे मंगवाकर बर्फबारी का लो मजा

फवाद चौधरी इससे पहले भी गजब बयान देते रहे हैं। बीते दिनों उन्होंने महंगाई के मुद्दे पर बात करते हुए कहा था कि गार्लिक का मतलब अदरक होता है। अदरक की कीमतें भी कम हुई हैं। यूजर्स ने इस पर कहा था कि सूचना मंत्री से इस तरह की गलती की उम्मीद नहीं थी।

इस्लामाबाद। पाकिस्तान में पीएम इमरान खान के मंत्रिमंडल में एक मंत्री हैं। मंत्री का नाम फवाद चौधरी है। फवाद चौधरी सूचना और साइंस एंड टेक्नोलॉजी के मंत्री हैं। हम उनका नाम इसलिए आपको बता रहे हैं क्योंकि फवाद चौधरी आए दिन अपने अजब गजब बयानों की वजह से चर्चा में रहते हैं। इस बार वो फिर चर्चा में हैं। फवाद ने मुर्री में 21 पर्यटकों की ठंड से हुई मौत पर ज्ञान देते सुनाई दिए हैं। पाकिस्तान के एक टीवी चैनल पर फवाद ने कहा कि लोग इस मौसम में मुर्री जैसी जगह न जाएं। उन्होंने आगे कहा कि इस तरह पैसा बर्बाद करने और जान को जोखिम में डालने की जरूरत नहीं है। फवाद ने कहा कि इससे बेहतर है कि घर में आइस स्प्रे मंगा लें और उसी से बर्फ छिड़ककर मजा उठाएं। फवाद का ये बयान पाकिस्तान में वायरल हो रहा है।

फवाद चौधरी इससे पहले भी गजब बयान देते रहे हैं। बीते दिनों उन्होंने महंगाई के मुद्दे पर बात करते हुए कहा था कि गार्लिक का मतलब अदरक होता है। अदरक की कीमतें भी कम हुई हैं। यूजर्स ने इस पर कहा था कि सूचना मंत्री से इस तरह की गलती की उम्मीद नहीं थी। एक यूजर ने तो ये भी लिखा था कि हर दिन एक नई चीज सीखने को मिलती है। फवाद चौधरी इससे पहले भी भारत के खिलाफ अनाप-शनाप बयान देने के लिए भारतीय यूजर्स के निशाने पर रहते रहे हैं।

फवाद चौधरी अपने प्रधानमंत्री इमरान खान को लेकर एक दावा भी कर चुके हैं। उनका कहना था कि इमरान खान भारत में बहुत लोकप्रिय हैं। फवाद चौधरी ने इमरान की लोकप्रियता की तुलना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से की थी। सोशल मीडिया पर शेयर किए गए एक वीडियो में फवाद चौधरी कहते दिखे थे, ‘इमरान खान हिंदुस्तान में इतने पॉपुलर हैं कि अगर आज भी वह दिल्ली में जलसा करें तो वह नरेंद्र मोदी से बड़ा जलसा होगा।’ फवाद ने कहा था कि इमरान खान की जितनी लोकप्रियता भारत में है, यह भारत और पाकिस्तान के रिश्ते बेहतर करने का एक बड़ा मौका था। लेकिन नरेंद्र मोदी की वजह से हम संबंध बेहतर नहीं कर पाए।