newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Pakistan: पाकिस्तान में और महंगा हुआ आटा, 142 से 160 रुपए किलो तक पहुंची कीमत से लोग परेशान

पाकिस्तान खुद कर्ज पर जी रहा है और नतीजे में वहां के लोग भी परेशान हैं। महंगाई का आलम ये है कि पाकिस्तान में अब आटा 142 रुपए किलो से भी महंगा बिक रहा है। आटे की कीमत इतनी ज्यादा हो गई है कि पाकिस्तान में आम लोगों की थाली से रोटी के गायब होने का अंदेशा पैदा हो गया है।

इस्लामाबाद। पाकिस्तान खुद कर्ज पर जी रहा है और नतीजे में वहां के लोग भी परेशान हैं। महंगाई का आलम ये है कि पाकिस्तान में अब आटा 142 रुपए किलो से भी महंगा बिक रहा है। आटे की कीमत इतनी ज्यादा हो गई है कि पाकिस्तान में आम लोगों की थाली से रोटी के गायब होने का अंदेशा पैदा हो गया है। खबरों के मुताबिक पाकिस्तान की अंतरिम सरकार ने पूरे देश के यूटिलिटी स्टोर्स पर बिकने वाले आटे की कीमत में काफी बढ़ोतरी की है। स्टोर में 10 किलो आटा की बोरी की कीमत में 772 रुपए और 20 किलो आटे की बोरी में 1544 रुपए इजाफा किया गया है। पाकिस्तान में अब 10 किलो आटे की बोरी 1420 रुपए की हो गई है। 20 किलो आटे की बोरी की कीमत 2840 रुपए पहुंच गई है। खुले बाजार में भी आटा महंगा हुआ है। पहले खुले बाजार में 20 किलो आटा 2900 रुपए का मिल रहा था।

pakistan flour crisis

पाकिस्तान के अन्य इलाकों की बात करें, तो कराची में 20 किलो आटा की बोरी अब 3200 रुपए की हो गई है। कराची में 1 किलो आटा अब 160 रुपए में मिल रहा है। कराची में आटा राजधानी इस्लामाबाद और पंजाब प्रांत में बिक रहे आटे से महंगा है। पाकिस्तान के हैदराबाद में आटे की 20 किलो की बोरी 3040 रुपए की हो गई है। बताया जा रहा है कि आने वाले दिनों में पाकिस्तान में आटे की कीमत में और भी इजाफा हो सकता है। चीनी समेत बाकी जरूरी चीजें पहले से ही महंगी हैं। महंगाई की बड़ी वजह पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी भी है। इससे पहले पाकिस्तान सरकार ने आम लोगों को झटका देते हुए पेट्रोल और डीजल की कीमत में 18 और 20 रुपए का इजाफा किया था।

flour 2

पाकिस्तान में आटे की कीमत आसमान छूने की वजह महंगा गेहूं बताया जा रहा है। खबरों के मुताबिक पाकिस्तान के खुले बाजार में 40 किलो वजन की गेहूं की बोरी में 50 रुपए की बढ़ोतरी हुई। इससे गेहूं की बोरी की कीमत 4800 रुपए से ज्यादा हो गई। पाकिस्तान सरकार की तरफ से गेहूं की कालाबाजारी के खिलाफ भी अभियान चलाया जा रहा है। अब तक हजारों टन गेहूं की बरामदगी की भी खबर है। इस गेहूं को भी बाजार में बेचने की तैयारी पाकिस्तान की अंतरिम सरकार कर रही है।