newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

China Flood: चीन में बाढ़ का रौद्र रूप, 11 की मौत, इतने हुए लापता, सरकार भी लाचार

चीनी अखबार गलोबल टाइम्स के मुताबिक, बाढ़ की जद में आकर अब तक 11 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं, तो कई लापता हो चुके हैं। हालांकि, प्रशासन की ओर से राहत एवं बचाव कार्य जारी है, लेकिन भयावह मंजर का अंदाजा आप महज इसी से लगा सकते हैं कि राहत एवं बचाव कर्मी भी कई मौकों पर लाचार साबित हो जा रहे हैं।

नई दिल्ली। चीन में भारी बारिश अब बाढ़ का रूख अख्तियार करके लोगों पर कहर बनकर टूट रही है। आलम यह है कि अब वहां लोगों का जीना दुश्वार हो चुका है। किसी को कुछ समझ नहीं आ रहा है कि क्या किया जाए? कोई गुरेज नहीं यह कहने में कि चीनी हुकूमत भी बाढ़ के आगे घुटने टेक चुकी है। लोगों की बदहाली का आलम यह है कि उनके जीवन भर की कमाई पूंजी पानी में बह गई। चीन में अब सब विलाप करने में व्यस्त हैं। सब माथा पीट रहे हैं, तो कुछ शुक्र भी मना रहे हैं कि चलो सब गंवाया तो गंवाया, लेकिन कम से कम जान तो बची, लेकिन अफसोस कुछ, तो अपनी जान भी नहीं बचा पाए।

चीनी अखबार गलोबल टाइम्स के मुताबिक, बाढ़ की जद में आकर अब तक 11 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं, तो कई लापता हो चुके हैं। हालांकि, प्रशासन की ओर से राहत एवं बचाव कार्य जारी है, लेकिन भयावह मंजर का अंदाजा आप महज इसी से लगा सकते हैं कि राहत एवं बचाव कर्मी भी कई मौकों पर लाचार साबित हो जा रहे हैं। चीन में जारी भारी बाढ़ की वजह से 52 उड़ानें रद कर दी गईं हैं। इससे पहले 42 उड़ाने कर दी गईं हैं। इसके अलावा कई ट्रेनों को भी रद कर दिया गया है।

वहीं कइयों की रद करने की संभावना जताई जा रही है। उधर, चीन में भारी बाढ़ पर काबू पाने के मकसद से बैठकों का सिलसिला जारी है। अब तक बाढ़ पर काबू पाने के मकसद से कई प्लान बना चुके हैं, जिन्हें अब जमीन पर उतारने की कवायद शुरू की जा चुकी हैं, जिसके सकारात्मक नतीजे भी देखने को मिल रहे हैं। बहरहाल, चीन में जारी बाढ़ के तांडव पर अंकुश लगाने के मकसद से क्या कुछ कदम उठाए जाते हैं। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।