newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

वैश्विक नेताओं की तुलना में पीएम मोदी की लोकप्रियता सबसे अधिक, 70 फीसदी लोगों ने दी स्वीकृति, वहीं जानिए बाइडेन का हाल

Global Approval Rating: कोरोना काल के झटकों के बाद भी पीएम मोदी की लोकप्रियता दुनियाभर में कम नहीं हुई है। उन्हें 70 फीसदी लोगों की स्वीकार्यता हासिल हुई है।

नई दिल्ली। दुनियाभर के नेताओं की ग्लोबल अप्रूवल रेटिंग को लेकर अमेरिका की डाटा इंटेलिजेंस फर्म मॉर्निंग कंसल्ट ने एक सर्वे किया जिसमें जानकारी सामने आई है कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वैश्विक नेताओं में सबसे आगे खड़े हैं। बता दें कि डाटा इंटेलिजेंस फर्म मॉर्निंग कंसल्ट ने जो आंकड़ें सामने रखे हैं, उससे साफ हो गया है कि पीएम मोदी की लोकप्रियता दुनियाभर के नेताओं में सबसे अधिक है। गौरतलब है कि अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन इस सर्वे में पांचवे स्थान पर हैं। ये आंकड़ें वाकई चौंकाने वाले हैं। इसको लेकर आश्चर्य इसलिए भी है क्योंकि कोरोना काल के झटकों के बाद भी पीएम मोदी की लोकप्रियता दुनियाभर में कम नहीं हुई है। उन्हें 70 फीसदी लोगों की स्वीकार्यता हासिल हुई है। इस नतीजे से पता चलता है कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब भी दुनिया में सबसे अधिक स्वीकार्य नेता हैं। वहीं इस सूची में पीएम मोदी ने अमेरिका, जर्मनी, ब्रिटेन, फ्रांस, कनाडा के कई नेताओं पीछे छोड़ दिया है।

Global leader Modi

इस ग्राफ में पिंक लाइन को देखकर, जोकि सबसे ऊपर है, आप आसानी से समझ सकते हैं कि पीएम मोदी की दुनियाभर में कैसी लोकप्रियता है। पीएम मोदी की लोकप्रियता को लेकर अगर मॉर्निंग कंसल्ट की पिछली रिपोर्ट पर नजर डालें तो जून में आए आंकड़ें में अन्य वैश्विक नेताओं की तुलना में प्रधानमंत्री मोदी की लोकप्रियता 66 फीसदी रही थी। ऐसे में इस बार मॉर्निंग कंसल्ट की रेंटिग पीएम मोदी ने बढ़त बनाई है। खास बात यह है कि यह लिस्ट पीएम मोदी के जन्मदिन (17 सितंबर) से महज दो सप्‍ताह पहले आई है।

देखिए पूरी लिस्ट

global leader list

वहीं दुनिया के सबसे तातकवर देश अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन लोकप्रियता के मामले में 5वें स्थान पर हैं। उन्हें 48 फीसदी लोगों ने अपनी स्वीकार्यता दी है। वहीं अमेरिकी डेटा इंटेलिजेंस फर्म ‘मॉर्निंग कंसल्ट’ की बात करें तो यह 13 देशों- ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, भारत, इटली, जापान, मेक्सिको, दक्षिण कोरिया, स्पेन, ब्रिटेन और संयुक्त राज्य अमेरिका में सरकारी नेताओं के लिए अप्रूवल रेटिंग ट्रैक करती है।