newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Joe Biden In Trouble: मुश्किल में अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन!, बेटे हंटर की वजह से महाभियोग की जांच को मंजूरी

हंटर बाइडेन की वजह से इससे पहले भी जो बाइडेन विपक्ष के निशाने पर आ चुके हैं। अमेरिका के राष्ट्रपति के आवास में एक बार ड्रग्स मिले थे। तब भी जो बाइडेन और हंटर पर सवाल उठे थे। इसके अलावा हंटर बाइडेन के कुछ आपत्तिजनक वीडियो सामने आने के बाद भी जो बाइडेन को विपक्ष का निशाना बनना पड़ा था।

वॉशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन मुश्किल में घिर सकते हैं। अमेरिकी संसद के निचले सदन ने बाइडेन के खिलाफ महाभियोग जांच की मंजूरी दी है। राष्ट्रपति पर महाभियोग चलाने के पक्ष में 221 और विरोध में 212 वोट पड़े। विपक्षी रिपब्लिकन पार्टी ने जो बाइडेन के खिलाफ महाभियोग चलाने के लिए पूरा जोर लगा रखा है। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन के लिए महाभियोग की ये मुसीबत उनके बेटे हंटर बाइडेन की वजह से आई है। हंटर बाइडेन के कई अंतरराष्ट्रीय कारोबारी सौदों के संबंध में ही उनके पिता के खिलाफ महाभियोग जांच को अमेरिकी संसद के निचले सदन से मंजूरी मिली है। हंटर बाइडेन से रिपब्लिकन जांचकर्ताओं ने बंद कमरे में गवाही देने को कहा था, लेकिन हंटर ने कहा है कि वो सार्वजनिक तौर पर गवाही देंगे।

hunter biden
जो बाइडेन के बेटे हंटर बाइडेन। उनके कारोबारी सौदों की वजह से महाभियोग जांच को मंजूरी मिली है।

दरअसल, रिपब्लिकन पार्टी के सांसदों ने हंटर बाइडेन के कारोबारी सौदों की जांच शुरू की थी। ये सभी सौदे अंतरराष्ट्रीय हैं। अमेरिकी संसद ने हंटर बाइडेन को पेशी के लिए नोटिस भी जारी किया था। हंटर ने कहा है कि वो बंद कमरे में अपने एक भी कारोबारी सौदे का ब्योरा नहीं देने वाले हैं। हंटर बाइडेन की वजह से इससे पहले भी जो बाइडेन विपक्ष के निशाने पर आ चुके हैं। अमेरिका के राष्ट्रपति के आवास में एक बार ड्रग्स मिले थे। तब भी जो बाइडेन और हंटर पर सवाल उठे थे। इसके अलावा हंटर बाइडेन के कुछ आपत्तिजनक वीडियो सामने आने के बाद भी जो बाइडेन को विपक्ष का निशाना बनना पड़ा था।

joe biden and hunter biden
हंटर बाइडेन के साथ जो बाइडेन की फाइल फोटो।

इस बीच, व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव केरेन जीन पियरे ने कहा है कि राष्ट्रपति बाइडेन और उनकी पत्नी को हंटर बाइडेन पर गर्व है। अमेरिकी राष्ट्रपति ने खुद पर लगे आरोपों को राजनीतिक स्टंटबाजी बताया है। यूक्रेन और इजरायल को आर्थिक मदद रोकने के लिए जो बाइडेन ने रिपब्लिकन पार्टी की निंदा की है। अमेरिका में अगले साल राष्ट्रपति पद के चुनाव हैं। ऐसे में अगर जो बाइडेन पर महाभियोग चलता है, तो इससे सत्तारूढ़ डेमोक्रेटिक पार्टी के एक बार फिर राष्ट्रपति चुनाव जीतने की उम्मीदों को भी करारा झटका लग सकता है। खासकर इसलिए, क्योंकि हाल में हुए एक सर्वे से पता चला कि अमेरिका के कई राज्यों में पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जो बाइडेन के खिलाफ बढ़त बना रखी है।