newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Imran Khan: इमरान ने भारत की विदेश नीति की तारीफ, ISI की पोल खोलने की कही बात

Imran Khan: उन्होंने कहा कि, इंडिया की विदेश नीति स्वतंत्र है। वहीं दूसरी तरफ अपने ही देश पाकिस्तान की खुफियां एजेंसी आईएसआई को सीधे तौर पर चुनौती दे डाली और कहा कि ISI की पोल खोलकर रख दूंगा। इमरान खान ने रैली को संबोधित करते हुए पाकिस्तान के पूर्व पीएम नवाज शरीफ को आड़े हाथों लिया। इमरान खान ने कहा, मैं नवाज शरीफ की तरह भगौड़ा नहीं हूं।

नई दिल्ली। पाकिस्तान के पूर्व पीएम और तहरीक-ए-इंसाफ के अध्यक्ष इमरान खान ने एक बार फिर से शहबाज शरीफ सरकार के खिलाफ हल्ला बोला दिया है। शुक्रवार को इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ ने लाहौर से ‘हकीकी आजादी मार्च’ निकाला। इमरान खान की रैली में लोगों की भारी भीड़ भी देखने को मिली। इस दौरान उन्होंने लिबर्टी चौक से रैली को संबोधित किया और पीएम शहबाज शरीफ को जमकर निशाने पर लिया। इमरान खान ने कहा कि इस्लामाबाद में चोरों की सरकार है। इस मौके पर एक ओर जहां पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान ने एक बार फिर भारत की विदेशी नीति की जमकर प्रशंसा की।

उन्होंने कहा कि, इंडिया की विदेश नीति स्वतंत्र है। वहीं दूसरी तरफ अपने ही देश पाकिस्तान की खुफियां एजेंसी आईएसआई को सीधे तौर पर चुनौती दे डाली और कहा कि ISI की पोल खोलकर रख दूंगा। इमरान खान ने रैली को संबोधित करते हुए पाकिस्तान के पूर्व पीएम नवाज शरीफ को आड़े हाथों लिया। इमरान खान ने कहा, मैं नवाज शरीफ की तरह भगौड़ा नहीं हूं। जो यहां तो दुम दबाकर बैठा हुआ है लेकिन लंदन में बैठकर हमारी फौज को बुरा भला कह रहा है।

आगे इमरान खान ने कहा कि, मुझे इस मुल्क से जाना नहीं है मुझे मरना भी यही है और जीना भी यही है। मैं एकआजाद मुल्क बनाना चाहता हूं और आजाद मुल्क के लिए एक मजबूत फौज की जरूरत है। अगर फौज कमजोर होती है तो मुल्क की आजादी चली जाती है।