newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

India-China Tension: चुशूल में आज होगी आठवें दौर की कमांडर स्तर की वार्ता

India China standoff: भारत और चीन (India & China) के बीच जारी तनातनी को कम करने के लिए दोनों देशों की सेनाओं के बीच वार्ताओं का दौर जारी है। इसी क्रम में शुक्रवार को भारत और चीन के बीच आंठवें दौर की कोर कमांडर वार्ता होने वाली है।

नई दिल्ली। भारत और चीन (India & China) के बीच जारी तनातनी को कम करने के लिए दोनों देशों की सेनाओं के बीच वार्ताओं का दौर जारी है। इसी क्रम में शुक्रवार को भारत और चीन के बीच आंठवें दौर की कोर कमांडर वार्ता होने वाली है। आठवें दौर की वार्ता में भारतीय प्रतिनिधिमंडल की अगुवाई लेफ्टिनेंट जनरल पीजीके मेनन करेंगे, जिन्हें हाल ही में लेह की 14वीं कोर का कमांडर नियुक्त किया गया था। वहीं पीपुल्‍स लिब्रेशन आर्मी (PLA) की तरफ से मेजर जनरल लियू लिन एक बार फिर समझौते का प्रस्‍ताव लेकर हाजिर होंगे।

india china army

जानकारी के अनुसार यह सैन्य वार्ता पूर्वी लद्दाख के चुशूल में आयोजित होगी। दोनों पक्ष पूर्वी लद्दाख में अप्रैल-मई महीने से चल रहे सैन्य तनाव को लेकर वार्ता करेंगे। दोनों पक्ष विवाद के समाधान और सीमावर्ती क्षेत्रों में शांति बनाए रखने पर बात करेंगे। बता दें कि इससे पहले सातवें दौर की सैन्य वार्ता 12 अक्टूबर को हुई थी। इसमें पूर्वी लद्दाख में टकराव के बिंदुओं से सैनिकों के पीछे हटने पर कोई नतीजा नहीं निकला था। बता दें कि दोनों देशों के बीच पिछले छह माह से पूर्वी लद्दाख में लाइन ऑफ एक्‍चुअल कंट्रोल (LAC) पर टकराव जारी है।

India China army

पिछले दौर की बातचीत के बाद दोनों देशों की सेनाओं की ओर से जारी किए गए संयुक्त प्रेस वक्तव्य में कहा गया था कि दोनों पक्ष सैन्य और राजनयिक माध्यमों से संवाद कायम रखने पर सहमत हुए हैं। ताकि, गतिरोध को खत्म करने के लिए जल्द से जल्द कोई साझा स्वीकार्य समाधान निकाला जा सके।

वहीं, सैन्य वार्ता के छठे चरण की बातचीत के बाद दोनों पक्षों ने कुछ फैसलों की घोषणा की थी। इसके तहत अग्रिम मोर्चे पर और सैनिकों को नहीं भेजने, एकतरफा तरीके से जमीनी हालात बदलने से परहेज करने और हालात को जटिल बनाने वाली किसी भी कार्रवाई से परहेज की बात कही गई थी।