newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Modi In USA: ‘समस्याएं सुलझाने में भारत से बेहतर देश नहीं, रूस से खरीदता रहे सस्ता तेल’, पीएम मोदी के दौरे पर अमेरिका का बयान

अमेरिका के स्ट्रैटेजिक कम्युनिकेशन्स के एनएससी को-ऑर्डिनेटर जॉन किर्बी ने कहा कि पीएम मोदी और राष्ट्रपति बाइडेन की मुलाकात के अलावा वरिष्ठ अधिकारियों, भारतीय और अमेरिकी कंपनियों के सीईओ और उद्योगपतियों से बातचीत काफी अहम रही। चीन के बारे में पूछे जाने पर किर्बी ने कहा कि पीएम मोदी का दौरा चीन से जुड़ा नहीं था।

वॉशिंगटन। पीएम नरेंद्र मोदी का अमेरिका दौरा अपने अंतिम दौर में है। शुक्रवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने उप राष्ट्रपति कमला हैरिस और विदेश सचिव एंटनी ब्लिंकेन के दिए भोज में हिस्सा लिया। भारतीय और अमेरिकी उद्योगपतियों और टॉप कंपनियों के सीईओ से भी उन्होंने मुलाकात की। अमेरिका ने पीएम मोदी के राजकीय दौरे को बहुत सफल बताया है। अमेरिका के स्ट्रैटेजिक कम्युनिकेशन्स के एनएससी को-ऑर्डिनेटर जॉन किर्बी ने कहा कि पीएम मोदी और राष्ट्रपति बाइडेन की मुलाकात के अलावा वरिष्ठ अधिकारियों, भारतीय और अमेरिकी कंपनियों के सीईओ और उद्योगपतियों से बातचीत काफी अहम रही। उन्होंने बताया कि मोदी और बाइडेन ने भारत-अमेरिकी संबंधों को ज्यादा गहरा और पहले के मुकाबले करीबी माना है। किर्बी ने कहा कि जो बाइडेन मानते हैं कि समस्याओं को सुलझाने के लिए भारत से बेहतर कोई नहीं है।

भारत के रूस से तेल खरीदने के मसले पर मीडिया के सवाल का जवाब देते हुए जॉन किर्बी ने कहा कि भारत को ही तय करना है कि वो रूस से कच्चा तेल खरीदे या नहीं। उन्होंने कहा कि अमेरिका ये उम्मीद करता है कि भारत जब भी रूस से कच्चा तेल खरीदता है, तो वो अपने रुख के मुताबिक कीमत से कम में ही खरीदे। चीन के बारे में पूछे जाने पर किर्बी ने कहा कि पीएम मोदी का दौरा चीन से जुड़ा नहीं था। भारत को चीन ने उसके दरवाजे पर आकर चुनौती दी है। साफ है कि एजेंडा में चीन की तरफ से हमें मिल रही चुनौती पर चर्चा हुई।

उन्होंने कहा कि भारत को अमेरिका ने कतई चीन के खिलाफ वजन के तौर पर खड़ा नहीं कर रखा है। जॉन किर्बी ने कहा कि भारत एक आजाद और संप्रभु देश है। बता दें कि जॉन किर्बी ने बीते दिनों भारत में लोकतंत्र के बारे में मीडिया की तरफ से सवाल उठाने पर भी करारा जवाब दिया था। उन्होंने कहा था कि भारत में लोकतंत्र बहुरंगी है। किर्बी ने कहा था कि जिसे शक हो, वो दिल्ली जाकर इसे देख भी सकता है।