newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

पाकिस्तान की ओछी हरकत: भारतीय विमान को नहीं करने दिया अपने एयरस्पेस का इस्तेमाल, फिर भारत ने उठाया ऐसा कदम

Indian aircraft : आमतौर पर जब हवाई मार्ग में सुरक्षा व्यवस्था गंभीर हो जाती है, तो इस तरह से दूसरे देशों के विमानो को एयरस्पेस के इस्तेमाल करने से रोक दिया जाता है, लेकिन वर्तमान में ऐसी कोई स्थिति नहीं बनी हुई है कि पाकिस्तान की तरफ से भाररत के विमान को रोका जाए।

नई दिल्ली। अपनी इन्हीं छोटी-छोटी ओछी हरकतों की वजह से समस्त विश्व में कुख्यात हो चुका पाकिस्तान अपने कृत्यों से बाज नहीं आ रहा है। अगर शायद उसमें खुद को सुधारने की थोड़ी-सी भी आरजू होती, तो आज उसकी ऐसी दशा न होती। खैर, इतना सब कुछ पढ़ने के बाद आप यह तो समझ ही गए होंगे कि बात पाकिस्तान की हो रही है, तो जरूर उसने एक कुछ ऐसा किया है, जिसे लेकर वो एक बार  फिर से भारत के निशाने पर आ गया है, तो आप बिल्कुल ठीक ही समझ रहे हैं। दरअसल, पाकिस्तान ने एक बार फिर ओछी हरकत की है, जिसे लेकर वो भारत के निशाने पर आ गया है। पाकिस्तान ने भारतीय फ्लाइट को अपने एयरस्पेस का इस्तेमाल करने से रोक दिया और न ही इसके पीछे की वजह साझा की।

IMRAN KHAN

…तो आपको बताते चले कि भारतीय फ्लाइट गो फस्ट को श्रीनगर से शारजाह जाना था। ऐसा कतई नहीं है कि हवाई मार्ग से अगर श्रीनगर से शारशाह जाना हो, तो हमारे पास केवल पाकिस्तान का हवाई मार्ग ही एकमात्र विकल्प है, बल्कि हमारे पास कई ऐसे रास्ते हैं, जिनके सहारे श्रीनगर से शारशाह तक जाया जा सकता है, लेकिन पाकिस्तान हवाई राहों से जाने का फायदा यह है कि कम समय में मंजिल की दूरी तय की जा सकती है, इसलिए भारतीय पायलट पाकिस्तान एयरस्पेस के इस्तेमाल को वरियता देते हैं। इसी कड़ी में बीते दिनों जब भारतीय फ्लाइट गो फर्स्ट को श्रीनगर से शारशाह जाना था, तो पाकिस्तान ने रोक दिया। इसके पीछे की वजह कुछ बताई नहीं गई है।

IMRAN KHAN

आमतौर पर जब हवाई मार्ग में सुरक्षा व्यवस्था गंभीर हो जाती है, तो इस तरह से दूसरे देशों के विमानों को एयरस्पेस के इस्तेमाल करने से रोक दिया जाता है, लेकिन वर्तमान में ऐसी कोई स्थिति नहीं बनी हुई है कि पाकिस्तान की तरफ से भारत के विमान को रोका जाए। खैर, इसके पीछे की वजह क्या रही है, यह तो फिलहाल पाकिस्तान ही बता सकता है, लेकिन आपको बताते चले कि गो फर्स्ट की W-1595/4095 फ्लाइट मंगलवार/ गुरुवार/ शनिवार/ रविवार को संचालित हो रही हैं। इस प्लाइट को 23,24,26 और 28 अक्टूबर को पाकिस्तान के एयर स्पेस का इस्तेमाल करते हुए श्रीनगर से शारजाह जाना था और वहां से वापस लौटना था।

imran khan (2)

 फिर इस रास्ते से गई फ्लाइट

पाकिस्तान द्वारा रोक लगाए जाने के बाद भारतीय विमान ने उदयपुर अहमदाबाद से होते हुए ओमान के हवाई मार्ग का इस्तेमाल करते हुए शरशाह तक पहुंचा। इससे यात्रियों को एक घंटे का अतरिक्त समय लगा। खैर, कोई बात नहीं है। आखिरकार हम अपनी मंजिल तक पहुंच ही गए और इसी तरह से पाकिस्तान द्वारा लगाए गए तमाम अवरोधों को दरकिनार करते हुए हम अपनी मंजिल तक यूं चलते रहेंगे और सफलताओं की राहों में नया पैमाना स्थापित करते चलेंगे।

flight

हालांकि, यह पहली मर्तबा नहीं है कि पाकिस्तान ने इस तरह अपने  वायुक्षेत्र के इस्तेमाल पर रोक लगाई हो, बल्कि इससे पहले भी वो कई मौकों पर रोक लगा चुका है, लेकिन भारत हमेशा से इन तमाम अवरोधों को दरकिनार करते हुए अपनी मंजिल को प्राप्त करता हुआ आया है और वो आगे भी इसी तरह अपनी मंजिल को प्राप्त करता रहेगा।