newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Syria: अमेरिकी सैनिकों ने मार गिराया ISIS के सरगना अबू इब्राहिम, राष्ट्रपति- उप राष्ट्रपति ने देखा लाइव…

Joe Biden: जो बिडेन ने गुरुवार को एक ट्वीट कर जानकारी दी है कि उनके निर्देश पर सीरिया के उत्तर-पश्चिमी हिस्से में अमेरीकी विशेष सैनिकों के एक दल ने आतंकवाद के विरूद्ध एक मिशन को अंजाम दिया था, जो पूरी तरह सफल रहा।

नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन ने गुरुवार को एक ट्वीट कर जानकारी दी है कि उनके निर्देश पर सीरिया के उत्तर-पश्चिमी हिस्से में अमेरिकी विशेष सैनिकों के एक दल ने आतंकवाद के विरूद्ध एक मिशन को अंजाम दिया था, जो पूरी तरह सफल रहा। साथ ही उन्होंने इस बात की भी पुष्टि की, कि आईएसआईएस का सरगना, जिसका नाम अबू इब्राहिम अल-हाशिमी अल-कुरैशी था, वह भी इस हमले में मारा गया है। खबरों के मुताबिक, यह पूरा ऑपरेशन अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन, उप राष्ट्रपति कमला हैरिस और राष्ट्रपति की नेशनल सिक्योरिटी टीम ने लाइव भी देखा।

isis leader

सभी सैनिकों की सुरक्षित वापसी

बिडेन ने ट्वीट कर जानकारी दी है, उसके अनुसार कोई भी अमेरिकी सैनिक इस मिशन के दौरान हताहत नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि, मैं अपने कौशल और बहादुरी से भरे सभी सशस्त्र बलों को धन्यवाद करता हूं। हमने युद्ध के मैदान से आईएसआईएस सरगना अबू इब्राहिम अल-हाशिमी अल-कुरैशी को हटा दिया है। सभी अमरीकी सैनिक अभियान से सुरक्षित वापस लौट आए हैं। उन्होंने यह भी जानकारी दी है कि गुरुवार के बाद इस घटना को संबोधित करेंगे।

कुरैशी ने खुद को बम से उड़ाया

व्हाइट हाउस के मुताबिक, अबू इब्राहिम अल-हाशिमी अल-कुरैशी ने खुद को और अपने परिवार को बम से उड़ा दिया। उन्होंने बताया कि इस मिशन के दौरान चार महिलाओं और छह बच्चों सहित कुल 13 लोग मारे गए। 24 विशेष अभियान कमांडो ने इस मिशन को अंजाम दिया, जो कि विभिन्न आधुनिक हथियारों के साथ थे। एक वरिष्ठ अधिकारी ने जानकारी दी कि, “ऑपरेशन की शुरुआत में, आतंकवादी टारगेट ने एक बम विस्फोट किया, जिसमें वह और उसके अपने परिवार के सदस्य मारे गए, जिसमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे।”

गौरतलब है कि 2019 में अमेरीकी सैनिकों ने तत्कालीन आईएसआईएस चीफ अल बगदादी को भी मार गिराया था।