newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Israel War On Hamas: इजरायल का भारत से आग्रह- हमास को आतंकी संगठन घोषित करें, नेतनयाहू बोले- जमीन के भीतर भी आतंकवादियों को खत्म करेंगे

इजरायल पर आतंकी संगठन हमास ने बीती 7 अक्टूबर को भीषण हमला किया था। इस हमले में इजरायल में 1400 के करीब लोग मारे गए। वहीं, हजारों घायल हुए। हमास ने इजरायल और अन्य देशों के 222 लोगों को बंधक भी बनाया हुआ है। जबकि, 4 बंधकों को हमास छोड़ चुका है।

नई दिल्ली/यरुशलम। इजरायल पर आतंकी संगठन हमास ने बीती 7 अक्टूबर को भीषण हमला किया था। इस हमले में इजरायल में 1400 के करीब लोग मारे गए। वहीं, हजारों घायल हुए। हमास ने इजरायल और अन्य देशों के 222 लोगों को बंधक भी बनाया हुआ है। जबकि, 4 बंधकों को हमास छोड़ चुका है। इजरायल ने हमास के खिलाफ युद्ध का एलान किया है और गाजा पर रात-दिन जबरदस्त बमबारी की जा रही है। हमास के कई कमांडर इजरायल ने मार गिराए हैं और जल्दी ही गाजा पर जमीन के रास्ते हमले की तैयारी वो कर रहा है। उत्तर में लेबनान स्थित आतंकी संगठन हिजबुल्ला पर भी इजरायल के विमान बम गिरा रहे हैं। इजरायल ने अब भारत से आग्रह किया है कि वो हमास को आतंकी संगठन घोषित करे। अमेरिका और अन्य कुछ देशों ने हमास को आतंकी संगठन घोषित किया है, लेकिन भारत ने अब तक ऐसा कदम नहीं उठाया है। ऐसे में भारत में इजरायल के राजदूत नियोर गिलोन ने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए हमास को आतंकी संगठन घोषित करने का आग्रह बुधवार को किया।

naor gilon israel ambassador
इजरायल के राजदूत नाओर गिलोन ने भारत सरकार से हमास को आतंकी संगठन घोषित करने का आग्रह किया है।

उधर, इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतनयाहू ने ताजा एलान किया है कि गाजा में हों या बाहर या फिर जमीन के भीतर ही क्यों न हों, हमास को हर हाल में खत्म करके ही उनका देश दम लेगा। नेतनयाहू ने कहा कि इस मौके पर इजरायल में राष्ट्रीय स्तर पर एकता की जरूरत है। उन्होंने कहा कि हमास का खात्मा कर बंधकों को सकुशल वापस लाना ही इजरायल का लक्ष्य है। नेतनयाहू ने ये भी कहा कि इजरायल अपने अस्तित्व की जंग लड़ रहा है। पीएम ने बताया कि गाजा पर जमीनी हमले की तैयारी की जा रही है। इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतनयाहू ने कहा कि वो राजनीतिक तौर पर इस जंग का नफा या नुकसान नहीं आंक रहे। नेतनयाहू ने कहा है कि वो खुद, रक्षा मंत्री याओव गैलेंट, मंत्री बेनी गैंट्ज, चीफ ऑफ स्टाफ और सुरक्षा संबंधी मंत्रिमंडल के अलावा सभी एजेंसियों के प्रमुख लगातार 24 घंटे काम कर हमास के खिलाफ जारी जंग के लक्ष्य हासिल करने की दिशा में चल रहे हैं।

israel benjamin netanyahu

उधर, हमास के गाजा वाले इलाके में स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि एक हजार से ज्यादा बच्चों समेत अब तक इजरायली विमानों की बमबारी में 4500 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। गाजा के बारे में फिलिस्तीन के स्वास्थ्य विभाग का ये भी दावा है कि वहां बमबारी से 16000 से ज्यादा घायल हुए हैं। इजरायल ने पहले ही उत्तरी गाजा खाली कर लोगों को दक्षिण के इलाके में जाने के लिए कहा था। ऐसे में 10 लाख लोगों के बेघर होने का दावा भी गाजा वाले कर रहे हैं।