newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

कोरोना की वजह से इजरायल में तीन सप्ताह का लॉकडाउन, घर से 500 मीटर तक ही जाने की इजाजत

विश्व में इस जानलेवा वायरस(Virus) के कारण 2.88 करोड़ लोग संक्रमित हो चुके हैं और 9.2 लाख लोगों की मौत हो चुकी है। इसमें सबसे ज्यादा प्रभावित अमेरिका(America) रहा है जहां 1.94 लाख लोग जान गंवा चुके हैं।

नई दिल्ली। कोरोना की वजह से दुनिया में हाहाकार मचा हुआ है। पिछले एक दिन में दुनियाभर में तीन लाख से अधिक नए मामले सामने आए हैं। वहीं 24 घंटे में पूरी दुनिया में कोरोना की वजह से 5 हजार 537 लोगों की जान गई है। वहीं बढ़ते मामलों को देखते हुए इजरायल में फिर से लॉकडाउन घोषित कर दिया गया है। बता दें कि इजरायल में कोरोना के मामले एकबार फिर तेजी बढ़ रहे हैं, ऐसे में पूरे देश में तीन सप्ताह के लिए लॉकडाउन का ऐलान किया गया है।

Corona Israel

बता दें कि इजरायल में लॉकडाउन के दौरान लोग अपने घर से 500 मीटर के दायरे तक ही सीमित रहेंगे। लॉकडाउन की यह रिपोर्ट रायटर्स ने प्रधान मंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के हवाले से दी है। यहां पहले भी लॉकडाउन लागू किया गया था लेकिन कोरोना के मामलों में कमी आने के बाद इसे वापस ले लिया गया था।

न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक देशभर में जारी इस लॉकडाउन के दौरान कई तरह की पाबंदियां जारी रहेंगी। हालांकि सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों और प्राइवेट क्षेत्र में काम जारी रहेगा। लेकिन पब्लिक मूवमेंट पर सीमित पाबंदियां रहेंगी। लोगों को अपने घर से 500 मीटर के दायरे में सीमित रखा जाएगा।

Israel thanks Air India

बता दें कि विश्व में इस जानलेवा वायरस के कारण 2.88 करोड़ लोग संक्रमित हो चुके हैं और 9.2 लाख लोगों की मौत हो चुकी है। इसमें सबसे ज्यादा प्रभावित अमेरिका रहा है जहां 1.94 लाख लोग जान गंवा चुके हैं। अमेरिका के बाद दूसरे नंबर पर ब्राजील है जहां 1.31 लाख लोगों की जान गई है। इसके बाद भारत का नंबर आता है जहां 79 हजार से ज्यादा की मौत हो चुकी है। हालांकि, कुल कोरोना मामलों को देखें तो भारत ब्राजील से आगे है। ब्राजील में कुल मामले 43.30 लाख हैं और भारत में यह आंकड़ा 48 लाख के पार जा चुका है