newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Pakistan Train Accident: पाकिस्तान के नवाबशाह में बड़ा ट्रेन हादसा, हजारा एक्सप्रेस की बोगियां पटरी से उतरी, कई लोगों की मौत

Hazara Express Derailed: ट्रेन हादसे में घायलों को नवाबशाह के पास एक अस्पताल में एडमिट करवाया गया है। खबरों की माने तो  हादसे में मरने वालों की संख्या में इजाफा हो सकता है। हालांकि ट्रेन का पटरी से उतरने के पीछे का कारण क्या रहा है। इसकी जानकारी अभी नहीं मिल पाई है।

नई दिल्ली। पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां एक बड़ा ट्रेन हादसा हुआ है। बताया जा रहा है कि हजारा एक्सप्रेस की करीब 10 बोगियां पटरी से उतर गई है। इस हादसे में अब तक 30 से अधिक लोगों के मारे जाने की खबर है, जबकि 40 से ज्यादा लोग जख्मी हुए हैं। ये ट्रेन करांची से रावलपिंडी जा रही थी। हादसा शहजादपुर-नवाबशाह के बीच स्थित सहारा रेलवे स्टेशन में हुआ है। हादसे के बाद राहत और बचाव का कार्य तेजी से चल रहा है। हादसे वाली जगह पर अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है।

घटनास्थल से कई वीडियो भी सामने आए है। जिसमें देखा जा सकता है कि हजारा एक्सप्रेस की कई बोगियां बेपटरी हो गई है। घटनास्थल लोगों की चीख पुकार भी सुनाई दे रही है। इसके अलावा मौके पर मौजूद लोग घायलों बाहर निकालने में मदद कर रहे है।

वहीं ट्रेन हादसे में घायलों को नवाबशाह के पास एक अस्पताल में एडमिट करवाया गया है। खबरों की मानें तो  हादसे में मरने वालों की संख्या में इजाफा हो सकता है। हालांकि ट्रेन का पटरी से उतरने के पीछे का कारण क्या रहा है। इसकी जानकारी अभी नहीं मिल पाई है। मौके पर अधिकारियों पहुंचकर हादसे का पता लगाने में जुटे हुए है।